IPL Auction 2026 Players List: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2026) की 16 दिसंबर को अबुधाबी में होने वाली नीलामी में कुल 350 क्रिकेटरों की बोली लगेगी, जिनमें 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इसे लेकर बीसीसीआई की ओर से एक मीडिया एडवाइजरी जारी की गई है.
हाल ही में वनडे में संन्यास से वापसी करने वाले दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का नाम भी अंतिम सूची में शामिल किया गया है. उनका आधार मूल्य एक करोड़ रुपये है.
इस सूची में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी शामिल हैं, जिनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये है. स्मिथ आखिरी बार 2021 में आईपीएल में खेले थे.
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया की ओर से जारी मीडिया एडवाइजरी में बताया गया कि 2026 सीजन के लिए टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) प्लेयर ऑक्शन लिस्ट फाइनल हो गई है, जिसमें कुल 350 खिलाड़ी हैं, जो 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले ऑक्शन में नीलामी में शामिल होंगे.
प्लेयर ऑक्शन के लिए कुल 1390 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया था, जिनमें से 350 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया; 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ी हैं.
एडवाइजरी में आगे बताया गया कि इस पूल में 224 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी और 14 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं, जो इस साल के ऑक्शन रोस्टर में काफी गहराई और नया टैलेंट जोड़ते हैं.
फ्रेंचाइजी कुल 77 उपलब्ध स्लॉट के लिए मुकाबला करेंगी, जिसमें विदेशी खिलाड़ियों के लिए 31 जगहें रिजर्व हैं.
सबसे ज्यादा रिजर्व प्राइस INR 2 करोड़ है, जिसमें 40 खिलाड़ियों ने इस ब्रैकेट में ऑक्शन में हिस्सा लेने का विकल्प चुना है.
ऑक्शन मंगलवार को UAE समय के अनुसार दोपहर 1:00 बजे (IST के अनुसार दोपहर 2:30 बजे) शुरू होने वाला है. बता दें कि आईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होने के बाद मैचों की तारीख सामने आएगी. गौरतलब है कि 10 फ्रेंचाइजी के पास कुल 77 स्लॉट्स उपलब्ध हैं, जिनमें से 31 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं.