IPL 2026 CSK Players List: IPL 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले 5-5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट का ऐलान कर दिया है. पिछले सीजन में CSK की टीम का प्रदर्शन काफी ज़्यादा निराशानजनक रहा था. आईपीएल के इतिहास में पहली बार चेन्नई की टीम अंकतालिका में सबसे नीचे यानि की 10वें नंबर पर रही थी. ऐसे में माना जा रहा था कि टीम अगले सीजन से पहले कुछ बड़े बदलाव जरुर करेगी. इसी वजह से टीम ने अपने कई बड़े खिलाड़ियों के रिलीज किया है.
CSK ने पाथिराना को किया रिलीज
CSK ने IPL 2026 से पहले तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना को रिलीज़ करने का फैसला किया है. पथिराना को फ्रेंचाइज़ी ने IPL 2023 से पहले खरीदा था और फिर 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले 13 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. लेकिन अब CSK ने पाथिराना को अपने बेड़े से बाहर कर दिया है.
CSK और जडेजा का भी टूटा रिश्ता
IPL 2026 से पहले CSK ने अपने सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक रवींद्र जडेजा से भी किनारा कर लिया है. IPL 2026 से पहले ट्रेड के जरिए राजस्थान रॉयल्स ने रवींद्र जडेजा को एक बार फिर से अपने साथ जोड़ लिया है. CSK के पूर्व कप्तान रवींद्र जडेजा 12 सीज़न तक चेन्नई की टीम का हिस्सा रहे, लेकिन अब इन दोनों का साथ छूट गया है. अब राजस्थान ने CSK के साथ जडेजा को ट्रेड किया है. इस ट्रेड के तहत जडेजा की लीग फीस 18 करोड़ रुपए से घटाकर 14 करोड़ रुपए कर दी गई है. वैसे आपको बता दें कि जडेजा 2008 में आईपीएल जीतने वाली टीम का हिस्सा थे और अब एक बार फिर से जडेजा राजस्थान की टीम का हिस्सा बन गए हैं.
IPL 2026 से पहले CSK द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट
राहुल त्रिपाठी, वंश बेदी, सी आंद्रे सिद्धार्थ, रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, रवींद्र जडेजा (ट्रेड), सैम करन (ट्रेड), दीपक हुड्डा, विजय शंकर, शेख रशीद, कमलेश नागरकोटी, मथीशा पथिराना.
IPL 2026 से पहले CSK द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट
ऋतुराज गायकवाड़, आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, एमएस धोनी, उर्विल पटेल, शिवम दुबे, जेमी ओवरटन, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, संजू सैमसन, अंशुल कंबोज.

