NICOLAS POORAN AND KIERON POLLARD: IPL 2026 के मिनी ऑक्शन के लिए सुगबुगाहट तेज हो चुकी की. सभी फ्रैंचाइजियां अपने-अपने रिटने और रिलीज करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट बनाने में जुटी हैं. इसी बीच मुंबई इंडियंस ने एक बड़ा फैसला ले लिया है. मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी और ILT20 की पूर्व चैंपियन टीम MI एमिरेट्स ने निकोलस पूरन को चौथे सीजन के लिए अपनी टीम में जोड़ लिया है. इसके साथ ही में ILT20 लीग 2024 में MI एमिरेट्स के साथ खिताब जीतने वाले कायरन पोलार्ड को भी टीम में शामिल कर लिया गया है. पोलार्ड कुल 18 टी20 टाइटल जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे चुके हैं जिसमें पांच खिताब उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ जीते हैं.
IPL में किस-किस टीम से खेल चुके हैं पूरन?
निकोलस पूरन की बात करें तो उनका नाम टी-20 क्रिकेट के सबसे खूंखार खिलाड़ियों में शुमार होता है, ये खिलाड़ी पलक झपकते ही मैच का रुख पलट देता है. पूरन जब फॉर्म में हों तो गेंदबाज़ों को समझ ही नहीं आता कि उनके सामने कहां गेंदबाज़ी की जाए. पूरन के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अभी तक 424 टी20 मुकाबले खेलों में कुल 9952 रन बनाए हैं. वह 10 हजार टी20 रन बनाने के भी काफी करीब हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें सिर्फ 48 रन की जरूरत है. आईपीएल में भी निकोलस पूरन तीन टीमों के लिए अब तक कुल 90 मैच खेल चुके हैं और वहां उनके बल्ले से 2293 रन आए हैं. वह आईपीएल में इस वक्त लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं और आईपीएल 2025 में भी उन्होंने 14 मैचों में 524 रन बनाए थे. IPL में पूरन पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं.
MLC में MI न्यू यॉर्क के लिए खेल चुके हैं पूरन
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान निकोलस पूरन इससे पहले भी एमआई की फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे चुके हैं. उन्होंने साल 2023 और 2025 में मेजर लीग क्रिकेट में एमआई न्यू यॉर्क के लिए दो खिताब जीते हैं. एमआई एमिरेट्स की टीम ILT20 2025 में 4 दिसंबर को गल्फ जायंट्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. जबकि टूर्नामेंट की शुरुआत 2 दिसंबर से डिफेंडिंग चैंपियन दुबई कैपिटल्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच मुकाबले से होगी.
IPL के 5-5 खिताब जीत चुके हैं पोलार्ड
कायरन पोलार्ड की बात करें, तो वह टी20 इतिहास के सबसे अनुभवी खिलाड़ी में से एक हैं. आईपीएल 2022 के बाद उन्होंने इस लीग से संन्यास ले लिया था. मगर वह उसके बाद से मुंबई इंडियंस के साथ सपोर्ट स्टाफ के तौर पर जुड़े हुए हैं. आईपीएल में उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए कुल 189 मैचों में 3412 रन बनाए हैं और वहां 69 विकेट भी अपने नाम किए. वहीं ओवरऑल पोलार्ड ने अपने करियर में अब तक कुल 722 टी-20 मुकाबले खेले और वहां उन्होंने 14237 रन बनाए हैं और इस दौरान वह 333 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं. ऐसे में पोलार्ड और पूरन के टीम में आने से ILT20 2025 के लिए MI एमिरेट्स की टीम काफी मजबूत हो गई है.
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma ICC Rankings: रोहित शर्मा पहली बार बने ICC वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज़, बना दिया खास World Record
