INDIA vs PAKISTAN Match: एशिया कप 2025 के फाइनल में हमें भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला देखने को मिला था. उस खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को धूल चटाते हुए एशिया कप का खिताब अपने नाम काम किया था. हालांकि वो बात और हैं कि अभी तक एशिया कप की ट्रॉफी भारतीय टीम को अभी तक नहीं मिल पाई है. इसी बीच एशियन क्रिकेट काउंसिल ने राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें शामिल होंगी. इन 8 टीमों को 4-4 टीमों के दो ग्रुप्स में बांटा गया है. खास बात ये है कि भारत और पाकिस्तान की टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है. दोनों कट्टर विरोधियों को ग्रुप-ए में जगह दी गई है. ऐसे में अब जल्द ही दोनो टीमों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप की शुरुआत 14 नवंबर से होगी.
राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप के दो ग्रुप
राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली कुल 8 टीमों में टेस्ट क्रिकेट में खेलने वाले देशों की ए टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. वहीं ओमान, यूएई और हांगकांग अपनी मुख्य टीम के साथ इस टूर्नामेंट में खेलने उतरेगी. टूर्नामेंट में दोनों ग्रुपों में टॉप-2 पर रहने वाली टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच 21 नवंबर को खेला जाएगा, जबकि फाइनल मैच 23 नवंबर को होगा.
ग्रुप-ए ग्रुप-बी
भारत-ए श्रीलंका-ए
पाकिस्तान-ए अफगानिस्तान-ए
ओमान बांग्लादेश-ए
यूएई हांगकांग
16 नवंबर को होगा सुपरहिट मुकाबला
राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप की शुरुआत 14 नवंबर से होगी, लेकिन 16 नवंबर को होगा इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला. क्योंकि इस दिन भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. दरअसल एशियन क्रिकेट काउंसिल ने राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप का जो शेड्यूल जारी किया है उसमें टूर्नामेंट का पहला मैच 14 नवंबर को दोहा क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान-ए और ओमान की टीमों के बीच होगा. वहीं भारत और पाकिस्तान की ए टीमों के बीच मुकाबला 16 नवंबर को होगा. इस मैच की शुरुआत भारत के समय अनुसार रात 8 बजे से होगी. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला यूएई की टीम के खिलाफ 14 नवंबर को खेलना है.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS, 2nd T-20I: 17 सालों के बाद मेलबर्न में टीम इंडिया को मिली हार, ये रहा मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वॉइंट
राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप के लिए इंडिया-ए टीम का शेड्यूल
इंडिया-ए VS यूएई – 14 नवंबर (भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे)
इंडिया-ए VS पाकिस्तान ए – 16 नवंबर (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे)
इंडिया-ए VS ओमान – 18 नवंबर (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे)
