Home > खेल > Washington Sundar: चयनकर्ताओं पर क्यों बरसे शतकवीर सुंदर के पिता? इस IPL टीम पर भी निकाला गुस्सा, हैरान करने वाली है वजह

Washington Sundar: चयनकर्ताओं पर क्यों बरसे शतकवीर सुंदर के पिता? इस IPL टीम पर भी निकाला गुस्सा, हैरान करने वाली है वजह

Washington Sundar Father: वाशिंगटन सुंदर के पिता ने भारतीय टीम के चयनकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके पिता मणि सुंदर ने चयनकर्ताओं पर अपने बेटे के प्रति पक्षपात करने का भी आरोप लगाया है।

By: Deepak Vikal | Published: July 28, 2025 9:28:47 PM IST



Washington Sundar: मैनचेस्टर टेस्ट ड्रा करवाने में वाशिंगटन सुंदर की अहम भूमिका रही थी। उन्होंने नाबाद 101 रनों की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए भारत को चौथा टेस्ट ड्रॉ कराने में काफी मदद की। इस शतक के दम पर सुंदर ने भारतीय टीम में जगह पक्की कर ली है। इस बीच, वाशिंगटन सुंदर के पिता ने भारतीय टीम के चयनकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके पिता मणि सुंदर ने चयनकर्ताओं पर अपने बेटे के प्रति पक्षपात करने का भी आरोप लगाया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, मणि सुंदर ने कहा, “वाशिंगटन लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन लोग उसके प्रदर्शन को नज़रअंदाज़ करते रहते हैं। दूसरे खिलाड़ियों को मौके मिलते रहते हैं, लेकिन ऐसा सिर्फ़ मेरे बेटे के साथ होता है।”

इस नम्बर पर मिलना चाहिए मौका

वाशिंगटन सुंदर के पिता ने यह भी कहा कि उनके बेटे को लगातार नंबर-5 पर बल्लेबाजी का मौका मिलना चाहिए, जैसा कि उन्हें चौथे टेस्ट में मिला था। मणि सुंदर का यह भी कहना है कि सुंदर को नंबर-5 पर बल्लेबाजी के लिए लगातार 9-10 मौके मिलने चाहिए। उन्होंने कहा, “यह बहुत आश्चर्यजनक था कि मेरे बेटे का इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में चयन नहीं हुआ। चयनकर्ताओं को उसके प्रदर्शन पर कड़ी नज़र रखनी चाहिए।”

Bhopal News: ‘दिग्विजय सिंह के समय सड़कें ओमपुरी जैसी थीं, अब श्रीदेवी…’, भाजपा विधायक ने की ऐसी तुलना, Video ने सोशल मीडिया पर काट दिया…

गुजरात टाइटन्स को भी लपेटा

मणि सुंदर ने वाशिंगटन सुंदर की आईपीएल टीम गुजरात टाइटन्स को भी नहीं बख्शा। उनके मुताबिक, उन्हें आईपीएल में भी लगातार मौके नहीं मिलते, जिसकी वजह से वह आईपीएल 2025 में सिर्फ़ 6 मैच ही खेल पाए।

भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट पर नज़र डालें तो ऋषभ पंत के अंगूठे की चोट के कारण वाशिंगटन सुंदर को प्रमोट किया गया था। उन्होंने पाँचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के मौके का पूरा फ़ायदा उठाया और 101 रन बनाकर अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा।

Bihar Chunav: लालू यादव ने सिखाए ऐसे संस्कार! तेजस्वी ने महिला सदस्यों के सामने किए अश्लील इशारे? Viral वीडियो से मचा बवाल

Advertisement