IND vs AUS, 2nd T-20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज शुरू हो चुकी है. इस सीरीज का पहला मैच कैनबरा में खेला गया, लेकिन बारिश की वजह से ये मैच पूरा नहीं हो पाया और रद्द हो गया. पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने 9.4 ओवर में 1 विकेट खोकर 97 रन बना लिए थे, लेकिन तभी बारिश आ गई और फिर इसके बाद बरसात रुकी ही नहीं और मैच को रद्द करना पड़ा. ऐसे में इस सीरीज का पहला मैच बारिश में धुल गया है, लेकिन अब कब, कहां और किस दिन खेला जाएगा इस सीरीज का दूसरा मुकाबला? किसे मैदान पर होगा, कब टॉस होगा? जान लेते हैं इस मैच से जुड़े पूरी की पूरी डिटेल.
कब, कहां खेला जाएगा दूसरा T-20I?
कब होगा सीरीज का दूसरा मैच?
31 अक्टूबर, 2025
कहां खेला जाएगा दूसरा मुकाबला?
मेलबर्न के मैदान पर
कितने बजे शुरू होगा दूसरा टी-20 मैच?
दूसरा मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे शुरू होगा.
टी20 सीरीज के दूसरे मैच में टॉस कितने बजे होगा?
भारतीय समयानुसार दोपहर 1:15 बजे पहले मैच का टॉस होगा.
IND vs AUS टी20 सीरीज का दूसरा मैच टीवी पर किस चैनल पर आएगा?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच आप देख सकते हैं.
दूसरा मैच की ओटीटी पर लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख पाएंगे ?
जियो हॉटस्टार पर भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का दूसरा मैच मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- CSK के युवा खिलाड़ी ने गर्दा उड़ाया, तूफानी शतक से कोहराम मचाया, मार-मार के खोला धागा
बेकार गई सूर्या की तूफानी पारी
पहले T-20I मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेली. हालांकि ये मैच बारिश में धुल गया, लेकिन इस मुकाबले में सूर्या ने अपनी चमक जमकर बिखेरी. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 24 गेंदों में 39 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 दमदार छक्के भी लगाए. इस मुकाबले में सूर्या अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे कि तभी बारिश आ गई और फिर इसके बाद मैच नहीं हो पाया. जब बरसात की वजह से खेल रुका तब तक भारतीय टीम ने 9.4 ओवर में 1 विकेट खोकर 97 रन बना लिए थे. इसके बाद बरसात की वजह से मैच फिर शुरू ही नहीं हो पाया.
ये भी पढ़ें- SA vs PAK: BABAR AZAM के साथ हुई घटी बड़ी ‘दुर्घटना’, T-20I में वापसी पर हुआ बड़ा ‘हादसा’, देखें VIDEO

