IND-A vs SA-A: भारतीय-ए टीम और द.अफ्रीका-ए के बीच खेले गए पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में इंडिया-ए की टीम ने जीत दर्ज़ की. इस मुकाबले में जीत के लिए इंडिया-ए की टीम को 275 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे इंडिया-एक ने ऋषभ पंत, आयुष बडोनी और अंशुल कंबोज की दमदार पारियों के दम पर हासिल करते हुए जीत दर्ज कर ली.
पंत ने खेली 90 रनों की पारी
इंडिया-एक के कप्तान ऋषभ पंत ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 90 रन बनाए. पंत भले ही अपने शतक से चूक गए हों, लेकिन उन्होंने अपनी टीम के लिए 90 रनों की पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया. पंत ने 113 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के लगाए. जहां पंत ने 90 रन बनाए तो वहीं आयुष बडोनी के बल्ले से भी 34 रनों की पारी निकली. अंत में अशुल कंबोज ने भी अपने बल्ले से योगदान दिया. कंबोज ने बल्लेबाज़ी करते हुए महत्वपूर्ण 37 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के भी जड़े. इन सभी खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन के चलते इंडिया-ए की टीम ने इस मुकाबले को अपने नाम किया.
दूसरी पारी में नहीं चली द.अफ्रीका-ए की बल्लेबाज़ी
इस मुकाबले की दूसरी पारी में द. अफ्रीका-ए के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. द. अफ्रीका-ए के लिए जुबेर हमजा और लेसो सेनोक्वाने ने सबसे ज्यादा 37-37 रन बनाए. द. अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में सिर्फ 199 रनों पर ही सिमट गई. भारत के लिए तनुष कोटियन ने चार विकेट चटकाए तो अंशुल कंबोज ने तीन विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें- IND W vs SA W, Final: अगर बारिश की वजह से नहीं हुआ फाइनल मैच, तो कौन बनेगा चैंपियन, किसे मिलेगा ट्रॉफी?
द. अफ्रीका-ए की टीम ने अपनी पहली पारी में 309 रन बनाए थे. तब जोर्डन हरमन ने सबसे ज्यादा 71 रन और जुबेर हमजा ने 66 रनों की पारी खेली थी. रुबिन हरमन के बल्ले से 54 रन निकले. इस पारी में भारत के लिए तनुष कोटियन ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. उनके अलावा मानव सुथार और गुरनूर बरार ने दो-दो विकेट चटकाए थे.
द. अफ्रीका-ए के 309 रनों के जबाव में इंडिया-ए की पहली पारी 234 रनों पर सिमट गई थी. पहली पारी में इंडिया ए के लिए आयुष महात्रे ने 65 रन बनाए. पहली पारी के आधार पर द.अफ्रीका-ए की टीम को 75 रनों की बढ़त मिली, लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन इस टीम की मेहनत पर पानी फेर दिया. दूसरी पारी में इंडिया ए के लिए कप्तान ऋषभ पंत, आयुष बडोनी और अंशुल कंबोज के दमदार प्रदर्शन ने इंडिया-ए को जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: अर्शदीप सिंह ने बंद करा दी गौतम गंभीर की बोलती, होबार्ट में तूफानी प्रदर्शन से दिया करारा जवाब

