Home > खेल > IND vs WI Delhi Test: हेड कोच गौतम गंभीर टीम इंडिया को देंगे खास तोहफा, दिल्ली टेस्ट से पहले मनेगा जश्न

IND vs WI Delhi Test: हेड कोच गौतम गंभीर टीम इंडिया को देंगे खास तोहफा, दिल्ली टेस्ट से पहले मनेगा जश्न

TEAM INDIA: दिल्ली में होने वाला ये मैच भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस मैच में उनके पास अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है.

By: Pradeep Kumar | Last Updated: October 7, 2025 12:45:58 AM IST



IND vs WI Second Test: टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हराया. इस जीत के साथ ही शुभमन गिल एंड कंपनी ने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली. अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का गढ़ और घर दोनों है. ऐसे में दूसरे टेस्ट से पहले हेड कोच गौतम गंभीर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अपने घर में खास पार्टी देने वाले हैं.

गिल और गंभीर के लिए खास होगा मुकाबला

दिल्ली में होने वाला ये मैच भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस मैच में उनके पास अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है. एक तरफ गिल के लिए ये मैच खास होगा तो वहीं कोच गंभीर के लिए भी ये मैच काफी अहम है. जब से गौतम गंभीर कोच बने है तब से टीम इंडिया ने दिल्ली में कोई मैच नहीं खेला है, ऐसे में हेड कोच के तौर पर गंभीर पहली बार टीम इंडिया को लेकर अपने होम ग्राउंड पर उतरने वाले हैं.

गिल और गंभीर दोनों के लिए ये मैच खास होगा और दोनों ही इस मुकाबले को यादगार बनाना चाहेंगे. लेकिन इस अहम मैच के लिए मैदान पर उतरने से पहले हेड कोच गौतम गंभीर पूरी टीम के लिए अपने घर में खास डिनर पार्टी रखने वाले हैं. 

दिल्ली में कैसा रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड?

दिल्ली के इस मैदान को पहले फिरोज शाह कोटला के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब इस मैदान का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम कर दिया गया है. अब दिल्ली के इस मैदान पर ढाई साल के बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी हो रही है. इस मैदान पर जो आखिरी मैच खेला गया था, वो साल 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था. ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए उस मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज़ की थी. वहीं अगर इस मैदान के आंकड़ों की बात की जाए तो भारतीय टीम ने इस मैदान पर 35 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 35 मुकाबलों में से भारतीय टीम ने 14 मैचों में जीत दर्ज़ की है, तो वहीं 6 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 15 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-IPL 2026 से पहले पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, अचानक से इस दिग्गज ने छोड़ा प्रीति की टीम का साथ

बात अगर वेस्टइंडीज की करें तो दिल्ली का ये मैदान मेहमान टीम के लिए अच्छा रहा है. यहां पर खेले गए 7 टेस्ट मैचों में से वेस्टइंडीज ने 2 मुकाबले जीते हैं और उसे सिर्फ एक ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 4 मैचों को विंडीज की टीम ड्रॉ करवाने में सफल रही है.

ये भी पढ़ें-Sunil Gavaskar ने रोहित की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा यह फैसला अहम था

Advertisement