Categories: खेल

IND vs SA ODI: राहुल की कप्तानी किंग कोहली के लिए क्यों है गेम-चेंजर? क्या लौट सकता है विराट का ‘रन-विस्फोट’!

केएल राहुल की कप्तानी में भारत 30 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगा. राहुल की कप्तानी में विराट कोहली का रिकॉर्ड मजबूत रहा है और लंबे समय बाद कोहली घरेलू वनडे में वापसी करेंगे.

Published by sanskritij jaipuria

IND vs SA ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मुकाबलों के बाद अब 30 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है. इस बार टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी, क्योंकि नियमित कप्तान शुभमन गिल चोट के चलते बाहर हैं. राहुल पहले भी वनडे टीम की कप्तानी कर चुके हैं और उनकी अगुआई में कई वरिष्ठ खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते दिखाई दिए हैं. इन्हीं में से एक हैं विराट कोहली, जिनका बल्ला राहुल की कप्तानी में खास तौर पर चमकता रहा है.

राहुल की कप्तानी में विराट का शानदार प्रदर्शन

विराट कोहली ने अब तक केएल राहुल की कप्तानी में 4 वनडे मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 57 से ज्यादा की औसत से कुल 229 रन बनाए हैं. सबसे रोचक बात ये है कि इन 4 में से 3 मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही थे और इन्हीं में विराट का बल्ला खूब चला. इन मुकाबलों में उन्होंने कुल 116 रन बनाए, जिनमें दो अर्धशतक शामिल रहे. ये रिकॉर्ड साफ दिखाता है कि राहुल कप्तान हों तो कोहली का खेल और निखरकर सामने आता है.

रांची में पहला मुकाबला

खबर के अनुसार सीरीज का पहला मैच रांची के JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. टीम इंडिया लगभग तीन साल बाद इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे खेलने उतरेगी. पिछली बार भारत ने यहां मेहमान टीम को 7 विकेट से हराया था. इस बार भी राहुल–कोहली की जोड़ी से टीम को काफी उम्मीदें होंगी, खासकर तब जब कोहली का पुराना रिकॉर्ड उनके पक्ष में खड़ा है.

Related Post

लंबे इंतजार के बाद घरेलू वनडे में वापसी

विराट कोहली अब केवल वनडे फॉर्मेट में खेल रहे हैं, क्योंकि वो टेस्ट और टी20I से संन्यास ले चुके हैं. टीम इंडिया भी लगभग नौ महीने बाद अपने घर पर वनडे खेलने जा रही है. ऐसे में कोहली काफी समय बाद भारतीय दर्शकों के सामने वनडे मैदान में नजर आएंगे. वो आखिरी बार फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में खेले थे. इसलिए ये सीरीज उनके लिए भी खास महत्व रखती है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली ये वनडे सीरीज कई कारणों से दिलचस्प रहने वाली है. राहुल की कप्तानी, विराट का रिकॉर्ड और घरेलू माहौल सब मिलकर टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत दे रहे हैं. अगर पिछले आंकड़े दोहराए गए, तो दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के लिए ये चुनौतीपूर्ण सीरीज साबित हो सकती है.

sanskritij jaipuria

Recent Posts

DDLJ के हुए 30 साल पूरे , लंदन में लगा ऑइकोनिक ब्रॉन्ज स्टैच्यू, फोटोज हुईं वायरल

DDLJ Completes 30 Years: फिल्म DDLJ के 30 साल पूरे होने पर लंदन के लीसेस्टर…

December 5, 2025

Putin India Visit: आतंकवाद से लेकर न्यूक्लियर एनर्जी तक, संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी की 10 बड़ी बातें! देखती रह गई पूरी दुनिया

भारत-रूस शिखर सम्मेलन के बाद हुई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी ने दोस्ती को…

December 5, 2025

कौन थी रतन टाटा की सौतेली माँ सिमोन टाटा? 95 साल की उम्र में निधन, Lakmé को बनाया था भारत का नंबर-1 ब्रांड

लैक्मे (Lakmé) को भारत का नंबर 1 ब्रांड बनाने वाली सिमोन टाटा का 95 वर्ष…

December 5, 2025