IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का आखिरी वनडे मैच इंदौर में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस भारत के कप्तान शुभमन गिल ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. फिलहाल न्यूजीलैंड की टीम बैटिंग कर रही है. भारतीय टीम और न्यूजीलैंड की टीम सीरीज की बराबरी पर है.
केएल राहुल आउट, भारत की मुश्किलें बढ़ीं
भारतीय टीम ने 71 रन पर चार विकेट गंवा दिए है. केएल राहुल भी 6 गेंद पर 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जेडन लेनक्स ने उन्हें पवेलियन भेजा. अब भारत के लिए मुश्किलें और बढ़ गई है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक 122 वनडे मैच हुए हैं. टीम इंडिया ने 63 और न्यूजीलैंड ने 51 मैच में जीते हैं, जबकि एक मैच टाई रहा है. होलकर स्डेडियम में भारत ने अबतक 7 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें सभी 7 मैच भारतीय टीम ने जीते हैं .
कैसा रहेगा वेदर
रविवार को सुबह तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि दोपहर में तापमान थोड़ा बढ़कर 27 डिग्री के आसपास पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार शाम को गिरकर 14 डिग्री हो जाएगा. शाम को ओस आएगी. ऐसे में गेंदबाजी करना मुश्किल होगा. इस लिहाज से भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.

