754
IND VS ENG 4TH Test: इंग्लैंड दौरे पर लगातार रन बना रहे स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को चोट भी कमाल करने से नहीं रोक पाई। मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट मैच के दौरान पैर में चोट लगने के बाद रिटायर्ड हर्ट हुए पंत ने दोबारा बल्लेबाजी के लिए वापसी की और एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में टेस्ट सीरीज के चौथे मैच के पहले दिन पंत के पैर में चोट लग गई और उन्हें 37 रन पर रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। उनके पैर में फ्रैक्चर पाया गया, लेकिन फिर भी वह दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए उतरे और शानदार अर्धशतक जड़ा।
ऋषभ पंत बन गए नंबर-1
पंत ने टूटे पैर के साथ 75 गेंदों में 54 रनों की यादगार अर्धशतकीय पारी खेली। पंत ने ऐसे में न सिर्फ अर्धशतक जड़ा, बल्कि एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। पंत अब टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में नंबर-1 बन गए हैं।पंत ने अपनी पारी में 2 छक्के लगाए, जिसमें दूसरा छक्का चोटिल होने के बाद जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आया। इस छक्के के साथ पंत ने भारत के लिए वीरेंद्र सहवाग के 90 छक्कों की बराबरी कर ली। लेकिन पंत फिलहाल सक्रिय खिलाड़ी हैं और इसलिए रिकॉर्ड्स के हिसाब से वह नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं।
WTC के इतिहास में सबसे ज़्यादा रन
इतना ही नहीं, पंत अब WTC के इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं। चोट के बाद खेलते हुए पंत ने जैसे ही 15 रन पूरे किए, उन्होंने रोहित शर्मा (2716) को पीछे छोड़ दिया। पंत के नाम अब 2731 रन हो गए हैं।
6 हफ्ते तक दिया आराम
जहां तक ऋषभ पंत की चोट की बात है, तो इस स्टार बल्लेबाज के पैर में फ्रैक्चर पाया गया है और बताया जा रहा है कि उन्हें 6 हफ्ते तक मैदान से बाहर बैठना होगा। ऐसे में वह इस टेस्ट में भी विकेटकीपिंग नहीं करेंगे, जबकि आखिरी टेस्ट में भी नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह तमिलनाडु के एन जगदीशन को शामिल करने की चर्चा है।