Categories: खेल

IND vs AUS, 3rd T-20I, Playing 11: तीसरे मुकाबले के लिए बदलेगी India की प्लेइंग इलेवन! 2-2 खिलाड़ियों की होगी टीम से छुट्टी!

IND vs AUS: मेलबर्न में खेले गए दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराकर सीरीज में बढ़त बना ली है. अब भारतीय टीम की नजर वापसी पर है. तीसरे मुकाबले के लिए भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकते हैं.

Published by Pradeep Kumar

India vs Australia, 3rd T20I Match, Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 2 नवंबर यानि की रविवार को होबार्ट कै मैदान पर खेला जाएगा. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. ऐसे में तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम दमदार वापसी करना चाहेगी. वैसे भी सीरीज के लिहाज से ये मैच जीतना भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि एक और हार ये तय कर देगी कि भारतीय टीम इस सीरीज को जीत तो नहीं पाएगी. दरअसल इस सीरीज का पहला मैच कैनबरा में खेला गया था जो बारिश की भेंट चढ़ गया था. मेलबर्न में खेले गए दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराकर सीरीज में बढ़त बना ली है. अब भारतीय टीम की नजर वापसी पर है. तीसरे मुकाबले के लिए भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकते हैं. सूर्यकुमार यादव ऐसे खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं जो अभी तक बैंच पर ही बैठे हैं.

कौन होगा IN, कौन होगा OUT?

टीम इंडिया को सीरीज जीतनी है तो हर हाल में तीसरा मैच जीतना ही होगा. ऐसे में तीसरे मैच की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव होने लाजिमी हैं. सीरीज के पहले दोनों मैचों में सूर्यकुमार यादव ने अपने तुरुप के इक्के अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया, जबकि अर्शदीप भारत के लिए टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. ऐसे में अब तीसरे मुकाबले में अर्शदीप की प्लेइंग 11 में एंट्री हो सकती है. अर्शदीप सिंह के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने से भारतीय टीम को एक और फायदा होगा और वो ये किअंतिम ग्यारह में एक लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ भी टीम में शामिल होगा जो एक अलग एंगल से गेंदबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को परेशान कर सकता है. अगर अर्शदीप सिंह प्लेइंग 11 में शामिल होते हैं तो फिर हर्षित राणा को बाहर बैठना पड़ सकता है.

संजू की जगह जितेश को मिलेगा मौका?

मेलबर्न में खेले गए दूसरे मुकाबले में सिर्फ अभिषेक शर्मा ही थे जो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे थे. उनके अलावा बाकी के बल्लेबाज़ को सिर्फ संघर्ष ही करते हुए नज़र आ रहे थे. गिल का बल्ला नहीं चला. संजू को नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, लेकिन ये प्रयोग भी काम नहीं आया. कप्तान सूर्या भी सस्ते में पवेलियन लौट गए. तिलक वर्मा तो खाता तक नहीं खोल पाए. इसके बाद हर्षित राणा और अभिषेक ने एक अच्छी साझेदारी जरुर की.अभिषेक शर्मा ने अर्धशतक लगाया तो  हर्षित राणा ने 35 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज़ दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया. तो दूसरे मुकाबले में बल्लेबाज़ों ने भारतीय टीम का बंटाधार कराया. इसी की गाज संजू सैमसन पर गिर सकती है, क्योंकि गिल के आने से पहले संजू टीम के लिए ओपनिंग कर रहे थे और दमदार प्रदर्शन भी कर रहे थे, लेकिन जब से गिल टीम में आए हैं. संजू कहां पर बैटिंग करेंगे ये फाइनल नहीं हो पा रहा है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट संजू की जगह जितेश को मौका दे सकते हैं, क्योंकि जितेश तो लोअर डाउन द ऑर्डर आकर भी बैटिंग कर सकते हैं.  

ये भी पढ़ें- IND W vs SA W, World Cup Final Live Streaming: 25 सालों बाद रचा जाएगा इतिहास, कब, कहां और कैसे देखें ऐतिहासिक फाइनल, जानिए डिटेल

होबार्ट में होने वाले तीसरे T-201 के लिए  टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI: 
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती,अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

ये भी पढ़ें- Romario Shephard ने T-20I में ली अनोखी हैट्रिक, रच दिया इतिहास, वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश का किया सूपड़ा साफ

, , , , , , , , Abhishek Sharma, Cricket, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा, भारत की प्लेइंग 11, क्रिकेट

Pradeep Kumar

Recent Posts

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026