Categories: खेल

WTC final Match: ICC ने BCCI के प्लान पर फेरा पानी, WTC को लेकर कर दी बड़ी घोषणा…भारत नहीं इस देश में होंगे 2031 तक फाइनल मैच

WTC final Match : पहला WTC फाइनल साल 2021 में इंग्लैंड के रोज़ बाउल स्टेडियम में खेला गया था, जहाँ न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर खिताब जीता था। इसके बाद 2023 का फाइनल इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला गया, जहाँ इस बार ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 209 रनों से हराकर खिताब जीता।

Published by Shubahm Srivastava

WTC final Match : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने WTC फाइनल मैचों को लेकर BCCI को बड़ा झटका दिया है। असल में कुछ समय पहले BCCI ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच की मेजबानी करने की इच्छा जताई थी। लेकिन ICC ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अगले 3 फाइनल मैचों की मेजबानी इंग्लैंड को दे दी हैं। इसके बाद  अब 2027, 2029 और 2031 का फाइनल भी इंग्लैंड की धरती पर खेला जाएगा। इससे BCCI का भारत में WTC का फाइनल कराने के प्लान पर 2031 तक पानी फिर गया है। 

ICC ने आधिकारिक स्टेटमेंट जारी करके बताया, “WTC फाइनल के पिछले तीनों सफल आयोजनों को देखते हुए आईसीसी पुष्टि करता है कि 2027, 2029 और 2031 में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच की मेजबानी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को सौंपी जा रही है.”

अब तक हुए WTC के फाइनल मैच

बता दें कि पहला WTC फाइनल साल 2021 में इंग्लैंड के रोज़ बाउल स्टेडियम में खेला गया था, जहाँ न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर खिताब जीता था। इसके बाद 2023 का फाइनल इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला गया, जहाँ इस बार ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 209 रनों से हराकर खिताब जीता। वहीं, 2025 में हुए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया पर 5 विकेट से जीत हासिल की थी।

एशियाई पिचों पर फाइनल करवाने की मांग

इससे पहले, क्रिकेट विशेषज्ञों और कई खिलाड़ियों ने भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल एशियाई पिचों पर कराने की मांग की थी ताकि इसे और प्रतिस्पर्धी बनाया जा सके और इसमें विविधता लाई जा सके। बीसीसीआई ने 2027 के फाइनल की मेजबानी की इच्छा जताई थी, लेकिन अगर भारत फाइनल में नहीं पहुँच पाता है, तो फाइनल देखने आने वाले प्रशंसकों की संख्या में कमी आ सकती है। भारत और पाकिस्तान पहले भी आमने-सामने हो चुके हैं। ये पहलू भी बीसीसीआई की मांग खारिज होने का कारण हो सकते हैं।

WCL2025: सोने की जर्सी पहन क्रिकेट खेलने मैदान पर उतरी ये टीम, देखते रह गए सभी दर्शक…कीमत जान उड़ जाएंगे आपके भी होश

Shubahm Srivastava
Published by Shubahm Srivastava

Recent Posts

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025