Harleen Deol: इंग्लैंड में पांच मैचों की टी20 सीरीज जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय महिला टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी शानदार शुरुआत की है। साउथेम्प्टन में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 10 गेंद शेष रहते 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन इसी मैच में भारत की मध्यक्रम की बल्लेबाज हरलीन देओल के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर दुनिया हैरान है। हरलीन ने इस मैच में 27 रनों की पारी खेली।
Harleen Deol के साथ क्या हुआ ?
पहले वनडे मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 258 रन बनाए। 259 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने सधी हुई शुरुआत की, लेकिन मध्यक्रम की बल्लेबाज हरलीन देओल के रन आउट होने से टीम बड़ी मुश्किल में पड़ गई। हुआ यूं कि भारत की पारी का 22वां ओवर चल रहा था। हरलीन देओल और कप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज़ पर मौजूद थीं। इस ओवर की चौथी गेंद पर हरलीन ने ऑन-साइड पर हल्का शॉट खेला और रन के लिए दौड़ पड़ीं।
इस दौरान, क्षेत्ररक्षण कर रहे एलेक डेविसन रिचर्ड्स ने तेज़ी से गेंद उठाई और नॉन-स्ट्राइक छोर पर थ्रो किया। गेंद सीधे स्टंप्स पर लगी। इस दौरान हरलीन क्रीज़ तक ज़रूर पहुँच गई थीं, लेकिन उनके पैर और बल्ला हवा में थे। जिसके बाद थर्ड अंपायर ने उन्हें रन आउट करार दिया। हरलीन ने 44 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 27 रनों की पारी खेली।
Ravindra Jadeja ने लॉर्ड्स में बड़े शॉट क्यों नहीं खेले? अब हुआ खुलासा, सुन हैरान रह गए भारत के फैंस
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
रन आउट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। उनकी यह लापरवाही टीम को भारी पड़ सकती थी, लेकिन दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स की शानदार पारियों की मदद से भारत ने यह मैच जीत लिया।
भारत ने मैच 4 विकेट से जीता
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेज़बान टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से सोफिया डंकले ने 92 गेंदों पर सर्वाधिक 83 रन बनाए। भारत की ओर से स्नेह राणा और क्रांति गौर ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में भारतीय टीम ने 48.2 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 64 गेंदों पर सर्वाधिक 62 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिग्स ने 54 गेंदों पर 48 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से चार्ली डेन ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।

