Home > खेल > Hardik Pandya son: हार्दिक पंड्या के साथ बेटे का Video वायरल, बेटे ने बाप को दी बैटिंग टिप्स, दिखाया बैटिंग का तरीका

Hardik Pandya son: हार्दिक पंड्या के साथ बेटे का Video वायरल, बेटे ने बाप को दी बैटिंग टिप्स, दिखाया बैटिंग का तरीका

VIRAL VIDEO: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का अपने बेटे अगस्त्य के साथ एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह अपने बेटे को क्रिकेट की ट्रेनिंग दे रहे हैं। इन दोनों पिता-पुत्र के बीच बातचीत से उनके मज़बूत रिश्ते का पता चलता है। पांड्या अपने बेटे से बल्ले का वज़न देखते हैं और पूछते हैं कि कौन सा बल्ला हल्का है।

By: Deepak Vikal | Published: July 25, 2025 9:56:07 PM IST



Hardik Pandya Son Agastya: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का अपने बेटे अगस्त्य के साथ एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह अपने बेटे को क्रिकेट की ट्रेनिंग दे रहे हैं। इन दोनों पिता-पुत्र के बीच बातचीत से उनके मज़बूत रिश्ते का पता चलता है। पांड्या अपने बेटे से बल्ले का वज़न देखते हैं और पूछते हैं कि कौन सा बल्ला हल्का है। वहीं, हार्दिक पांड्या अपने बेटे का जवाब सुनकर हैरान रह जाते हैं।

हार्दिक ने लिया बेटे अगस्त्य का टेस्ट

हार्दिक पांड्या ने अपने सामने एक वज़न तौलने वाली मशीन रखी और उस पर एक के बाद एक तीन बल्ले रखने लगे और बेटे अगस्त्य से पूछने लगे कि कौन सा बल्ला हल्का है। मशीन को देखते हुए अगस्त्य ने एक के बाद एक सभी सही जवाब दिए और सबसे भारी और सबसे हल्के बल्ले के बारे में बताया।

हार्दिक ने फिर अगस्त्य से पूछा कि वह किस बल्ले से खेलते हैं, तो उनके बेटे ने बताया कि आप भारी बल्ले से खेलते हैं। हार्दिक ने फिर अगस्त्य को हल्के और भारी बल्ले से खेलने के फ़ायदों के बारे में बताया। अगस्त्य ने बताया कि भारी बल्ले से बड़े शॉट लगते हैं। फिर पांड्या कहते हैं कि हल्के बल्ले से गंभीर बल्लेबाज़ी करने में मदद मिलती है।

Joe Root: मैनचेस्टर टेस्ट में जो रूट ने रचा इतिहास, सारे सूरमाओं से निकले आगे, अब ‘महा-रिकॉर्ड’ की ओर बढ़ रहा खिलाड़ी

लेफ्टी है हार्दिक का बेटा

हार्दिक पांड्या द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अगस्त्य अपने हाथों से बैटिंग पोज़ बनाते हुए नज़र आ रहे हैं, जिसमें वे बिना बल्ला पकड़े शॉट खेलना सिखा रहे हैं। अगस्त्य का एक्शन किसी लेफ्टी बल्लेबाज़ जैसा है। वहीं, आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या एक राइट-हैंड बल्लेबाज़ होने के साथ-साथ राइट-आर्म मीडियम फास्ट बॉलर भी हैं। हार्दिक पांड्या अपने बेटे की क्रिकेट में रुचि देखकर बेहद खुश हैं।

ऋषभ पंत के खिलाफ इंग्लैड ने खेला ‘गंदा खेल’, पूरी इंग्लैंड टीम ने ताक पर रखी खेल भावना! हरकत जानकर फैंस का खौल उठेगा खून

Advertisement