Home > खेल > कटक के बाराबती स्टेडियम में हुई वो 2 बड़ी घटनाएं कौन सी हैं? जिसके बारे में भूलना चाहेंगे दर्शक

कटक के बाराबती स्टेडियम में हुई वो 2 बड़ी घटनाएं कौन सी हैं? जिसके बारे में भूलना चाहेंगे दर्शक

Cuttack Stadium Incident: कटक के बाराबती स्टेडियम में आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच खेला जाएगा। इससे पहले 5 अक्टूबर, 2015 और 9 फरवरी, 2025 को दो घटनाएं हुईं हैं.

By: Sohail Rahman | Published: December 9, 2025 5:55:41 PM IST



Barabati Stadium Incidents: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से टी20 सीरीज का आगाज होगा. जिसका पहला मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां भारतीय टीम का एक्सपीरियंस काफी बुरा रहा है. आइए इस स्टेडियम से जुड़ी दो घटनाओं के बारे में विस्तार से जानते हैं, आखिर 5 अक्टूबर, 2015 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए टी20 मैच में क्या हुआ था? ये तो हम सभी को पता है कि भारत में क्रिकेट को लेकर किस कदर दीवानगी है. जब टीम इंडिया जीतती है तो दर्शक टीम को सिर आंखों पर बिठाते हैं. लेकिन जब टीम इंडिया हारती है तो यही दर्शक बोतल भी बरसाते हैं.

कटक में 5 अक्टूबर, 2015 को क्या हुआ था?

जब भी इंडिया अपने घर में क्रिकेट खेलता है, तो इमोशन बहुत ज्यादा होते हैं. हालांकि, गुस्सा हद से ज़्यादा बढ़ने के भी कई उदाहरण हैं, जैसे 10 साल पहले कटक के बाराबती स्टेडियम में जब इंडिया ने साउथ अफ्रीका को T20I में होस्ट किया था. भारतीय टीम मंगलवार (9 दिसंबर, 2025) को इसी स्टेडियम पर अपना पहला टी20 मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. सब-कॉन्टिनेंट में होने वाले 2026 T20 वर्ल्ड कप से दो महीने पहले 5 मैचों की सीरीज का यह पहला मैच होगा. साउथ अफ्रीका ने 2022 में भी इंडिया को इसी जगह पर हराया था, लेकिन दोनों टीमों के बीच 2015 का मुकाबला आज भी याद किया जाता है.

यह भी पढ़ें :- 

मैच से ठीक पहले हार्दिक पांड्या को लेकर ये क्या बोल गए कप्तान? टीम में मच गई हलचल

कटक के दर्शक हो गए बेकाबू

यह तीन मैचों की सीरीज थी, जिसकी शुरुआत धर्मशाला में MS धोनी की टीम की हार से हुई थी. बाराबती स्टेडियम में वापसी की कोशिश बुरी तरह टूट गई जब मेन इन ब्लूज़ का मिडिल-ऑर्डर बुरी तरह लड़खड़ा गया. पहले बैटिंग करते हुए इंडिया अगली 60 गेंदों में 43 रन पर दो विकेट से 92 रन पर ऑल आउट हो गया, जिससे उनके जवाब देने के चांस बहुत कम हो गए.

कटक के दर्शक बेकाबू हो गए और भारतीय टीम के खिलाफ अपनी नाराजगी दिखाने के लिए मैच की दूसरी इनिंग्स में बोतलें फेंकने लगे. उस खराब T20I डेब्यू के बाद से कटक ने बाराबती स्टेडियम में सिर्फ दो और मैच होस्ट किए हैं. इंडिया ने 2017 में श्रीलंका को हराया था, लेकिन 2022 में साउथ अफ्रीका के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

9 फरवरी 2025 को क्या हुआ था?

इंडिया बनाम इंग्लैंड दूसरा ODI मैच ओडिशा के कटक में 9 फरवरी को खेला जाना था. लंबे समय के बाद कटक कोई इंटरनेशनल मैच होस्ट कर रहा था. जिसको लेकर फैन्स का जोश चरम पर था. इतना ज़्यादा कि पुलिस को भीड़ को कंट्रोल करने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा था. फैन्स मंगलवार रात से ही बाराबती स्टेडियम के बाहर जमा होने लगे थे और जब बुधवार रात ऑफ-लाइन टिकट काउंटर खुले तो अफरा-तफरी मच गई. कलिंगा टीवी के एक वीडियो में कटक के DCP जगमोहन मीणा भीड़ को कंट्रोल करते हुए दिखे थे.

मैच वाले दिन क्या हुआ था?

ओडिशा टीवी के मुताबिक, ओडिशा सरकार के लेटर में लिखा है कि 9 फरवरी 2025 को कटक के बाराबती स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे इंटरनेशनल (ODI) क्रिकेट मैच के दौरान एक फ्लडलाइट बंद थी और मैच में रुकावट आई. इस घटना की वजह से मैच लगभग 30 मिनट के लिए रोक दिया गया, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों को परेशानी हुई. 

यह भी पढ़ें :- 

IPL Auction 2026: आईपीएल की नीलामी में 240 भारतीयों सहित 350 खिलाड़ी शामिल, देखें पूरी लिस्ट, जानें- कब है ऑक्शन?

Advertisement