Categories: खेल

किंग कोहली का 52वां वनडे शतक, फैन ने छुए पैर तो गंभीर ने खड़े होकर बजाई ताली

झारखंड के रांची में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पहले वनडे मैच (One Day Match) में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 120 गेंदों में 135 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, जो उनके वनडे करियर का 52वां शतक (52nd Century) है, पारी के दौरान, एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में आया और उसने कोहली के पैर छुए.

Published by DARSHNA DEEP

Virat Kohli Viral Fan Moment: झारखंड की राजधानी रांची में खेले जा रहे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में एक बार फिर से किंग कोहली यानी विराट कोहली ने अपना शानदार शतक जड़ा है. विराट कोहली की इस ऐतिहासिक शतक के दौरान एक फैल मैदान में पहुंच जाता है और वह विराट कोहली के पैर को छुने लगता है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रही है. 

वनडे मैच में छा गए किंग कोहली

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में एक बार फिर अपना दबदबा साबित करते हुए शानदार शतक जड़ा है. रांची में खेले गए इस मैच में कोहली ने 120 गेंदों में 135 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली, जिसने टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में ला दिया. इतना ही नहीं यह उनके एकदिवसीय करियर की 52वीं और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की 83वीं शतकीय पारी है, जो क्रिकेट जगत में उनके दबदबे को और भी ज्यादा मजबूत करने में पूरी तरह से जुट जाती है. 

विराट ने 102 गेंदों में शतक किया पूरा

भारतीय पारी के 38वें ओवर के दौरान किंग कोहली ने केवल 102 गेंदों में अपना शतक पूरा कर यह साबित कर दिया कि आज भी उनके जैसा कोई नहीं है. एक बार फिर विराट कोहली ने अपनें फैंस के साथ-साथ करोड़ों भारतीयों के दिल में जगह बना ली है. लेकिन, एक दिल को छू लेने वाली घटना सामने आई जब सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए एक फैन मैच के ग्राउंड में पहुंच गया, और सीधा उसने जाकर विराट कोहली के पैर छूने लगा. इस भावनात्मक पल की तस्वीर सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेज़ी से वायरल होने लगी. जिस किसी ने भी इस तस्वीर को देखा मानो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रुक सका. 

Related Post

पैर छून पर कैसा था विराट कोहली का रिएक्शन?

जैसे ही उनके फैन ने उनका पैर छुआ, इस दौरान विराट कोहली धैर्य बनाए रखते हुए नज़र आए. उन्होंने फैन को बिनी किसी तरह की प्रतिक्रिया देते हुए बड़े ही प्यार से ऊपर उठाया. सुरक्षा कर्मचारियों ने भी उस फैन के साथ कोई उग्र व्यवहार नहीं किया और उसे मैदान के बाहर भेज दिया गया. कुछ ही देर बाद जब उसी फैन को कैमरा पर दिखाया गया, तो उसके चेहरे पर एक बड़ी मुस्कुराहट थी, जो दर्शाती थी कि इस दिन को वो कभी भूल नहीं सकेगा.

विराट कोहली के साथ कप्तान रोहित शर्मा की जुगलबंदी

इस वनडे मैच के दौरान विराट कोहली के साथ कप्तान रोहित शर्मा की बेहतरीन जुगलबंदी भी नज़र आई, जिसने हर किसी को खुश कर दिया.  इसके अलावा विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर 136 रनों की एक महत्वपूर्ण साझेदारी की अहम भूमिका निभाई. रोहित शर्मा ने 57 रन बनाकर पवेलियन का रुख किया, लेकिन कोहली ने अपनी पारी को लगातार आगे बढ़ाया.

विराट कोहली के शतक के बाद गौतम गंभीर ने बजाई तालियां

जैसे ही विराट कोहली ने अपनी शतर पूरा किया, इस दौरान ड्रेसिंग रूम में बैठे रोहित शर्मा समेत टीम के अन्य खिलाड़ी खड़े होकर उनके लिए ज़ोरदार तालियां बजाते हुए दिखाई दिए. तो वहीं, दूसरी तरफ उनके आउट होने पर भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी किंग कोहली के लिए खड़े होकर तालियां बजाई. विराट कोहली की इस अद्भुत पारी क्रिकेट इतिहास में कोहली के कद को और भी ज्यादा ऊंचा कर देती है.

DARSHNA DEEP
Published by DARSHNA DEEP

Recent Posts

Cloudflare फिर हुआ down..! एक साथ कई वेबसाइट हुई बंद, लोगों ने की शिकायत..

Cloudflare down: देश भर में एक बार फिर क्लाउडफ्लेयर डाउन हो गया है और लोगों…

December 5, 2025

बेटी के सम्मान की लड़ाई, पिता ने किया कुछ ऐसा कि रेलवे भी हुआ झुकने पर मजबूर

Railway Concession Certificates: रेलवे ने दिव्यांग व्यक्तियों के रियायती प्रमाणपत्रों में “मानसिक रूप से विकृत”…

December 5, 2025

कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी का Video वायरल, ताज आमेर में लेंगे सात फेरे; जानें कौन हैं उनकी दुल्हन

Indresh Upadhyay Marriage: मशहूर कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी का पहला वीडियो सोशल मीडिया पर…

December 5, 2025

Breast Implant: स्तन फटने से लेकर इन्फेक्शन तक का डर! यूं ही नहीं Sherlyn Chopra ने हटवाया ब्रेस्ट इम्प्लांट, कितना है खतरनाक?

Breast Implant Side Effects: ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन एक सर्जरी है जिससे ब्रेस्ट का साइज़ बढ़ाया जाता…

December 5, 2025