Home > खेल > नीरज चोपड़ा ने पहली बार फेंका 90 मीटर दूर भाला, फिर भी गोल्ड से चुके, इस खिलाड़ी को मिला Gold

नीरज चोपड़ा ने पहली बार फेंका 90 मीटर दूर भाला, फिर भी गोल्ड से चुके, इस खिलाड़ी को मिला Gold

Doha Diamond League: भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर भाला फेंककर इतिहास रच दिया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि नीरज ने 90 मीटर से दूर भाला फेंका हो, वो ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

By: Jaydeep Chikhaliya | Published: June 26, 2025 9:52:00 PM IST



Doha Diamond League: भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर भाला फेंककर इतिहास रच दिया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि नीरज ने 90 मीटर से दूर भाला फेंका हो, वो ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। नीरज ने अपने तीसरे प्रयास में 90 मीटर से दूर भाला फेंका है। ऐसा करने वाले वो दुनिया के 25वें, एशिया के तीसरे और भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

इस खिलाड़ी ने जीता गोल्ड

हालांकि अपने करियर का बेस्ट स्कोर करने के बाद भी नीरज गोल्ड जीतने से चूक गए। उन्हें डायमंड लीग में सिल्वर मेडल मिला। जर्मनी के जूलियन वेबर ने 91.06 मीटर का थ्रो करके गोल्ड जीता है। भारत के एक और खिलाड़ी किशोर जेना इस इवेंट में 8वें नंबर पर रहें। किशोर जेना ने अपने करियर का बेस्ट स्कोर करते हुए 78.60 मीटर का भाला फेंका।

थोड़े से चूक गए गोल्डन बॉय

गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में 88.44 मीटर का थ्रो फेंका था, लेकिन तीसरे प्रयास में उन्होंने और बेहतर प्रदर्शन करते हुए 90.23 मीटर का जेवलिन थ्रो फेंका।हालांकि फिर भी वो गोल्ड जीतने से रह गए। जर्मनी के जूलियन वेबर ने अपने आखिरी प्रयास में 91.06 मीटर का भाला फेंककर स्वर्ण पर कब्जा कर लिया। ग्रेनेडा के पीटर्स एंडरसन इस लीग में तीसरे नंबर पर रहे। उन्होंने 85.64 मीटर का भाला फेंका था।

Advertisement