Home > धर्म > Weekly Tarot Prediction: अगले हफ्ते इन राशियों को रहना होगा सावधान…बनते-बनते बिगड़ा जाएंगे सारे काम, जानें किस रंग और नंबर से खुलेगी आपकी किस्मत

Weekly Tarot Prediction: अगले हफ्ते इन राशियों को रहना होगा सावधान…बनते-बनते बिगड़ा जाएंगे सारे काम, जानें किस रंग और नंबर से खुलेगी आपकी किस्मत

Weekly Tarot Prediction: 27 जुलाई से 3 अगस्त 2025 वाला हफ्ता हर राशि के लिए अलग रहने वाला है। आइए, जानते हैं कि टैरो कार्ड्स इस हफ्ते के लिए क्या इशारा कर रहा है।

By: Preeti Rajput | Published: July 26, 2025 2:26:26 PM IST



Weekly Tarot Prediction: टैरो कार्ड्स इस हफ्ते कुछ खास इशारे दे रहे हैं। किसी की जिंदगी में नया मोड़ आने वाला है, तो किसी को अपने पुराने फैसलों पर दोबारा सोचने की जरूरत है। हर राशि के लिए ये हफ्ता कुछ नया लेकर आ सकता है। आइए, जानते हैं कि टैरो कार्ड्स के हिसाब से आपका हफ्ता कैसा रहेगा।
 
मेष राशि (Aries)
 
The Chariot कार्ड के अनुसार इस हफ्ते आप जो भी काम ठान लेंगे, उसमें जीत आपकी ही होगी। एनर्जी और कॉन्फिडेंस दोनों आपके साथ हैं। अगर किसी काम को लेकर असमंजस में थे तो अब आगे बढ़ने का समय है। यात्रा के योग भी बन रहे हैं।
 
वृषभ राशि (Taurus)
 
The Lovers कार्ड के हिसाब से रिश्तों में मिठास आएगी। अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो एक नया लेवल देखने को मिलेगा। सिंगल लोगों के लिए कोई खास इंसान ज़िंदगी में आ सकता है। अपने दिल की सुनें, लेकिन दिमाग से फैसला लें।
 
मिथुन राशि (Gemini)
 
Eight of Pentacles कार्ड बताता है कि ये हफ्ता मेहनत का है, लेकिन आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी। ऑफिस में या पढ़ाई में आपकी लगन सबको दिखेगी। फाइनेंशियल सिचुएशन भी सुधरने के आसार हैं।
 
 
कर्क राशि (Cancer)
 
The Moon कार्ड बताता है कि थोड़ी उलझन हो सकती है, खासकर रिश्तों और पैसों को लेकर। किसी पर भी आंख बंद करके भरोसा करने से बचें। सपनों और सोच में फर्क समझें और जरूरी फैसला सोच-समझकर लें।
 
 
सिंह राशि (Leo)
 
Strength कार्ड के हिसाब से आपके अंदर हर मुश्किल से लड़ने की ताकत है और इस हफ्ते आप खुद को प्रूव करेंगे। ऑफिस हो या घर, आपकी बात मानी जाएगी। किसी पुराने तनाव से राहत मिल सकती है।
 
कन्या राशि (Virgo)
 
The Hermit के हिसाब से ये हफ्ता थोड़ा साइलेंट मोड में बीतेगा। खुद से बात करने और पुराने प्लान पर सोचने का समय है। अकेले रहना बुरा नहीं है, ये आपको मजबूत बनाएगा।
 
 
तुला राशि (Libra)
 
Justice कार्ड के हिसाब से अगर किसी मामले में आप इंसाफ की उम्मीद कर रहे थे, तो इस हफ्ते आपके हक में फैसला आ सकता है। कानूनी मामलों में भी राहत के संकेत हैं। संतुलन बनाए रखें।
 
 
वृश्चिक राशि (Scorpio)
Death नाम से डरिए मत, यह कार्ड एक पॉजिटिव बदलाव की तरफ इशारा करता है। पुरानी चीजों को खत्म करके नई शुरुआत का समय है। लाइफ में बड़ा चेंज आ सकता है, जो अच्छा ही होगा।
 
धनु राशि (Sagittarius)
 
The Star कार्ड बताता है कि जो सपना आपने देखा है, वो अब सच होने के करीब है। भरोसा बनाए रखें और पॉजिटिव सोचें। इस हफ्ते अच्छी खबर मिलने के योग हैं।
 
मकर राशि (Capricorn)
 
The Emperor कार्ड के हिसाब से आपको इस हफ्ते एक बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। आप लीडरशिप में रहेंगे और लोग आपसे सलाह लेंगे। फाइनेंशियल सिचुएशन मजबूत हो सकती है।
 
 
कुंभ राशि (Aquarius)
Temperance के हिसाब से हर चीज में बैलेंस बहुत जरूरी है, वरना टेंशन बढ़ सकता है। काम और पर्सनल लाइफ को बराबर टाइम दें। गुस्से से बचें और शांत दिमाग से हर फैसला लें।
 
मीन राशि (Pisces)
 
The High Priestess इशारा दे रहा है कि आपकी छठी इंद्री काफी एक्टिव रहेगी। जो दिल कहे, वही करें। ध्यान लगाएं, मेडिटेशन करें और किसी सीक्रेट का खुलासा हो सकता है।
Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इन खबर इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

Advertisement