Vastu Tips: घर के ब्रह्मस्थान में भारी सामान रखने से क्यों बिगड़ता है घर का संतुलन?

Vastu Tips: घर का हर स्थान अपना अलग और विशेष महत्व रखता है. घर में मौजूद ब्रह्मस्थान का अपना महत्व है. घर के ब्रह्मस्थान को घर का दिल कहा जाता है. जानते हैं कहां होता है घर का ब्रह्मस्थान और इस जगह पर किन चीजों को नहीं रखना चाहिए.

Published by Tavishi Kalra

Vastu Tips: वास्तु के नियमों का पालन करना हर किसी के लिए महत्वपूर्ण होता है. घर में किसी भी प्रकार का वास्तु दोष जीवन में समस्याएं, दिक्कतें, आर्थिक तंगी, मुश्किलें लेकर आता है. किसी हर किसी को इस बात की कोशिश करनी चाहिए कि वास्तु के नियमों का पालन हो और अगर वास्तु दोष है तो उसके लिए उपाय किए जाए.

Related Post

कहां होता है घर का ब्रह्मस्थान?

घर का ब्रह्मस्थान घर का प्रमुख स्थान होता है. ब्रह्मस्थान घर के ठीक बीच में होता है. जिसे पहले आंगन कहा जाता था. यह स्थान घर में ऊर्जा के प्रवाह (Positive Energy) के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इसीलिए घर का ब्रह्मस्थान कभी भी भरा हुआ नहीं होना चाहिए.

  • इसे खाली, हल्का और साफ़-सुथरा रखना चाहिए. घर के ब्रह्मस्थान में भारी फर्नीचर रखना शुभ नहीं होता है. इसीलिए इस सब चीजों से बचना चाहिए. घर के आंगन या ब्रह्मस्थान को कोशिश करें और खाली रखें.
  • घर के आंगन या ब्रह्मस्थान से एनर्जी घर के बाकि हिस्सों में प्रवाह करती है. इसीलिए घर के इस स्थान पर भारी फर्नीचर, कूड़ेदान या झाड़ू-पोछा जैसी चीजें भी यहां नहीं रखनी चाहिए.
  • पहले के समय में घर के आंगन या ब्रह्मस्थान पर तुलसी का पौधा लगाया जाता था. तुलसी को जीवित देवी कहा जाता है. जिस घर में तुलसी का वास होता है उस घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है.  इसीलिए तुलसी का पौधा या पेड़ हमेशा घर के आंगन या ब्रह्मस्थान पर लगाया जाता था, जिससे वहां से पॉजीटिव एनर्जी बाकि जगह भी फैले.
  • घर का ब्रह्मस्थान घर के लोगों से जुड़ा होता है.इस जहां की ऊर्जा घर के लोगों का स्वास्थ्य, समृद्धि और धन से जुड़ी होती है.
  • घर का ब्रह्मस्थान हमेशा खुला होना चाहिए. ऐसा इसीलिए कहा जाता है क्योंकि घर के ब्रह्मस्थान पर 5 तत्वों का मिलन होता है, जहां से पॉजीटिव एनर्जी का संचार होता है. इसीलिए पहले के समय में घरों में बड़े-बड़े आंगन होते थे.

घर के ब्रह्मस्थान पर फर्नीचर रखने का प्रभाव

  • अगर आप घर के ब्रह्मस्थान पर भारी फर्नीचर रखते हैं तो यहां से नेगेटिव एनर्जी आती है. साथ ही घर के लोगों में किसी ना किसी प्रकार की दिक्कतें चलती रहती है. जैसे बिमारी,आर्थिक तंगी, रिश्तों में अनबन.
  • इसीलिए घर के ब्रह्मस्थान यानि के दिल में बहुत ज्यादा बोझ ना रखें, वरना घर में रहने वाले लोगों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है.

Saphala Ekadashi 2025: सफला एकादशी कब है? इस दिन करें इन मंत्रों का जाप मिलेगी आपको सफलता

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Tavishi Kalra
Published by Tavishi Kalra

Recent Posts

अद्भुत! अविश्वसनीय! अकल्पनीय! कौन हैं महज एक साल की तैराक वेदा परेश? ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में दर्ज किया अपना नाम

अविश्वसनीय! महाराष्ट्र की एक साल की वेदा परेश बनीं 100 मीटर तैरने वाली सबसे कम…

December 12, 2025

Kolhapuri Chappal: अब विदेशी हुईं कोल्हापुरी चप्पलें, 84000 रुपये में मिलेंगी एक, दुनिया के इस मशहूर ब्रांड ने किया MOU

Kolhapuri Chappal News: इटली के ब्रांड प्राडा ने कोल्हापुरी-स्टाइल सैंडल बनाने के लिए एक समझौता…

December 12, 2025

विवादों में घिर गईं जडेजा की पत्नी रिवाबा! किसकी ओर किया इशारा? कहा ‘खिलाड़ी विदेश जाकर करते हैं नशा’

रवींद्र जडेजा की पत्नी और गुजरात की मंत्री रिवाबा जडेजा ने क्रिकेट टीम में 'बुराइयों'…

December 12, 2025

अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी मस्तान की बेटी हसीन मिर्जा से रेप, जान से मारने की भी कोशिश, वीडियो जारी कर PM Modi से लगाई ये गुहार

Haseen Mastan Mirza Case: अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी मस्तान मिर्जा की बेटी हसीन मस्तान मिर्जा का…

December 12, 2025