Categories: धर्म

Navratri 2025: नवरात्रि की चतुर्थी तिथि आज भी मान्य, जानें मां कूष्मांडा की आरती

Maa Kushmanda Puja Benefits: नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा करने का विशेष महत्व है. इस बार तृतीया तिथि 24 और 25 सितंबर दोनों दिन पड़ी है इसलिए 26 सितंबर को चतुर्थी तिथि मनाई जाएगी यानी की इस दिन मां दुर्गा के चौथे रूप मां कूष्मांडा की विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाएगी.

Published by Shivi Bajpai

Navratri 4th day: इस बार शारदीय नवरात्रि का त्योहार 22 सितंबर से शुरू हो गया है. पर इस साल तृतीया तिथि दो दिन पड़ने के कारण 26 सितंबर, शुक्रवार के दिन चतुर्थी तिथि के रूप में मनाया जाएगा और इस दिन मां कूष्मांडा की पूजा की जाएगी.

शारदीय नवरात्रि का चौथा दिन देवी दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कूष्मांडा को समर्पित होता है. इन्हें आदिशक्ति का वह रूप माना जाता है जिन्होंने अपनी दिव्य मुस्कान से सृष्टि की रचना की थी. कूष्मांडा शब्द का अर्थ है – ‘कू’ यानी थोड़ा, ‘उष्मा’ यानी ऊर्जा और ‘अंड’ यानी ब्रह्मांड. इस प्रकार मां कूष्मांडा को ब्रह्मांड की जननी कहा जाता है. भक्त मानते हैं कि मां की पूजा से जीवन में ऊर्जा, स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

मां कूष्मांडा का स्वरूप

मां कूष्मांडा आठ भुजाओं वाली देवी हैं. इनके हाथों में कमल, गदा, चक्र, धनुष, बाण, अमृतकलश और जपमाला सुशोभित रहते हैं. मां सिंह पर सवार होती हैं और उनका तेज पूरे ब्रह्मांड को आलोकित करता है.

पूजा का महत्व

नवरात्रि की चतुर्थी तिथि पर मां कूष्मांडा की पूजा करने से मानसिक और शारीरिक रोग दूर होते हैं. जिन घरों में सकारात्मक ऊर्जा की कमी रहती है, वहां मां की आराधना करने से सुख-शांति का वातावरण बनता है. कहा जाता है कि मां कूष्मांडा साधक को आयु, यश और बल प्रदान करती हैं.

पूजा विधि

प्रातः स्नान करके स्वच्छ वस्त्र पहनें और पूजा स्थान को गंगाजल से शुद्ध करें.

मां कूष्मांडा की प्रतिमा या चित्र को फूल, रोली, अक्षत और सिंदूर से सजाएं.

दीपक और धूप जलाकर विधिवत आराधना करें.

मां को मालपुआ का भोग विशेष रूप से प्रिय है, अतः इस दिन मालपुए का प्रसाद चढ़ाया जाता है.

अंत में भक्त मां की आरती करते हैं और परिवार के कल्याण की कामना करते हैं.

अगर आप भी 9 दिन का व्रत रख रहे हैं तो जान लीजिए अपना डायट प्लान, नहीं होगी थकान

मां कूष्मांडा की आरती

आरती मां कूष्मांडा की बड़े भाव से गाई जाती है. इस आरती में मां के दिव्य स्वरूप का वर्णन और उनके चरणों में श्रद्धा अर्पित की जाती है. भक्तजन दीप जलाकर और घंटियों की ध्वनि के बीच यह आरती गाते हैं. माना जाता है कि आरती से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और भक्त के जीवन से सभी विघ्न दूर हो जाते हैं.

Related Post

कूष्मांडा जय जग सुखदानी। मुझ पर दया करो महारानी॥

पिगंला ज्वालामुखी निराली। शाकंबरी माँ भोली भाली॥लाखों नाम निराले तेरे । भक्त कई मतवाले तेरे॥

भीमा पर्वत पर है डेरा। स्वीकारो प्रणाम ये मेरा॥

सबकी सुनती हो जगदंबे। सुख पहुँचती हो माँ अंबे॥

तेरे दर्शन का मैं प्यासा। पूर्ण कर दो मेरी आशा॥

माँ के मन में ममता भारी। क्यों ना सुनेगी अरज हमारी॥

तेरे दर पर किया है डेरा। दूर करो मां संकट मेरा॥

मेरे कारज पूरे कर दो। मेरे तुम भंडारे भर दो॥

तेरा दास तुझे ही ध्याए। भक्त तेरे दर शीश झुकाए॥

Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि के पांचवे दिन ऐसे करें मां स्कंदमाता की पूजा, मिल सकता है संतान सुख

Shivi Bajpai

Recent Posts

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026