Categories: धर्म

Pitru Paksha Daan 2025 : नहीं पता पितरों की मृत्यु तिथि तो न हों परेशान, जानिए कब कर सकते हैं श्राद्ध और दान में किस वस्तु की भेंट दें

Pitru Paksha Daan 2025: इस बार पितृपक्ष का प्रारंभ प्रतिपदा 8 सितंबर से हो रहा है और 21 सितंबर को अमावस्या का श्राद्ध होगा। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार श्राद्ध और तर्पण के साथ कुछ न कुछ दान भी दिया जाता है, आइए जानते है पंडित शशिशेखर त्रिपाठी से इसके बारे में विस्तार से.

Pitru Paksha 2025: इस बार पितृपक्ष का प्रारंभ प्रतिपदा 8 सितंबर से हो रहा है और 21 सितंबर को अमावस्या का श्राद्ध होगा। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार श्राद्ध और तर्पण के साथ कुछ न कुछ दान भी दिया जाता है और इसी बात को लेकर आधुनिक पीढ़ी असमंजस में पड़ जाती है। इस लेख में हम बताएंगे कि पितरों का श्राद्ध कब करना चाहिए और श्राद्ध वाले दिन किस वस्तु की भेंट करनी चाहिए ताकि पितरों को संतुष्टि हो।

पितृपक्ष में पितरों के लिए तर्पण और श्राद्ध के साथ लोगों के मन में सवाल उठता है कि इस मौके पर दान के रूप में ऐसा क्या दिया जाए जो ब्राह्मण को भी अच्छा लगे और पितर भी प्रसन्न हों। दान का विषय तो बाद में आता है लेकिन इसके पहले आपको अपने पितरों की पसंद और नापसंद के बारे में जानना जरूरी है। आपके मन में पितरों का श्राद्ध करने का भाव तो है किंतु आपका उन पितरों के बारे में पता ही नहीं तो मन में हीनता लाने की कतई जरूरत नहीं है। वास्तव में पसंद या नापसंद तो तभी पता लगती है जब साथ में रहा जाए। आधुनिक समय में बच्चे पहले बोर्डिंग हाउस फिर आगे की पढ़ाई के लिए बाहर भेज दिए जाते हैं तो अपनी पुरानी पीढ़ी के बारे में कैसे जान सकेंगे। लेकिन आप अपने माता-पिता से दिवंगत बाबा, परबाबा आदि के नाम तथा उनके व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में जानकारी तो ले ही सकते हैं। यह अवश्य ही करना चाहिए। यदि माता-पिता के समय नहीं है तो उनसे समय निकाल कर इस बारे में बात करना चाहिए।

पूर्वजों के बारे में रखें जानकारी

इस बार पितृ पक्ष में हर माता-पिता का कर्तव्य है कि वो अपनी संतानों को अपने ज्ञात पूर्वजों के बारे में जानकारी अवश्य ही दें। पितृपक्ष के 15 दिनों में उनके जीवन से जुड़ी हुई प्रेरक घटनाओं को भावी पीढ़ी के सामने रखने का प्रयास करें, उनके चित्र और वीडियो संजो कर रखे हों तो उन्हें भी शेयर करें। हर व्यक्ति को अपनी तीन से चार पीढ़ियों के बारे में तो पता होना ही चाहिए और यह तभी हो सकेगा जब परिवार के सारे लोग एक साथ मिलें। मिलने पर एक दूसरे के हालचाल तो लिए ही जाते हैं, समय निकाल कर पूर्वोजों की याद भी करें और उनके कृत्यों की चर्चा भी। उनसे जुड़ी यादों को अपने मानस पटल पर संजो कर रखना चाहिए। पितरों के बारे में संपूर्ण जानकारी उनका नाम, वह क्या करते थे, परिवार और समाज के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को जानना भी एक प्रकार से पितरों का नमन, पूजन और श्राद्ध ही है।

Related Post

कब करें पितरों का श्राद्ध

सामान्य तौर पर व्यक्ति जिन पितरों से सीधा जुड़ा होता है, उनका श्राद्ध भी उसी तिथि में करना चाहिए जिस तिथि को उन्होंने संसार छोड़ा था। ऐसा करना अधिक उपयुक्त माना जाता है। जैसे किसी के बाबा जी ने चतुर्थी के दिन शरीर का त्याग किया था, तो पितृपक्ष में चतुर्थी को ही श्राद्ध करना चाहिए। अब कुछ लोग ऐसे भी हो सकते हैं जिनके मन में अपने पूर्वजों का श्राद्ध करने की श्रद्धा तो है लेकिन उन्हें तिथि की जानकारी नहीं है। धर्म शास्त्रों में इसके लिए प्रावधान दिया गया है कि जिनकी तिथि ज्ञात नहीं है उनका श्राद्ध अमावस्या को करना चाहिए जिसे देव पितृ अमावस्या कहा जाता है और यदि दिवंगत आत्मा महिला हैं तो उनके लिए नवमी की तिथि है जिसे मातृ नवमी कहा जाता है।

दान करना है इन वस्तुओं को चुन सकते

श्राद्ध करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि जिस विशिष्ट पूर्वज के लिए आप दान देना चाहते हैं और बाजार में खरीदारी करने जा रहे हैं तो वह वस्तु शीघ्र ही इस्तेमाल करने वाली हो। ऐसा न हों कि आप धन खर्च कर जो वस्तु खरीद रहे हैं वह लंबे समय तक बिना इस्तेमाल के ही पड़ी रहे। एक बात और भी ध्यान देना चाहिए कि जिस पूर्वज के निमित्त दान करना है, उसकी पसंद की चीज दें तो और भी अच्छा रहेगा। दान कर्म में हमेशा सार्थकता और पवित्रता का भाव रहना चाहिए लेकिन यदि मान लीजिये कि बाबा जी शराब या सिगरेट का सेवन करते थे और इन वस्तुओं का दान भूल कर भी नहीं करना है।

Shivashakti Narayan Singh

Recent Posts

Saphala Ekadashi 2025: सफला एकादशी व्रत आज, इस मुहूर्त में करें पूजा और व्रत का पारण, जानें पूजन विधि और मंत्र

Saphala Ekadashi 2025: सफला एकादशी का व्रत आज यानि 15 दिसंबर, सोमवार को रखा जा…

December 15, 2025

Delhi-NCR Weather: धुंध की सफेद चादरों से ढका दिल्ली-NCR, 450 पार पहुंचा AQI, जीरो विजिबिलिटी से मंडरा रहा खतरा

Delhi-NCR Ka Mausam: जहां एक तरफ उत्तर भारत में ठंड लगातार बढ़ गई है वहीं…

December 15, 2025

Saphala Ekadashi Vrat Katha In Hindi: सफला एकादशी व्रत आज, जरूर पढ़ें संपूर्ण लुम्भक व्रत कथा

Saphala Ekadashi Vrat Katha: सफला एकादशी का व्रत आज 15 दिसंबर को रखा जा रहा…

December 15, 2025

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम बदले या नहीं? एक क्लिक में जानिए आज की ताज़ा कीमतें

Petrol Diesel Price Today: सुबह 6 बजे राष्ट्रीय तेल कंपनियां (OMC) ताजा कीमतों की घोषणा…

December 15, 2025

Aaj Ka Panchang: 15 दिसंबर, सोमवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है. सोमवार का…

December 15, 2025

पाक की एक बार फिर से हुई इंटरनेशनल बेइज्जती, रोते हुए ICC के पास पहुंचा PCB; एशिया कप के समय भी हुई थी फजीहत

Pakistan Cricket Board: PCB ने आगामी T20 वर्ल्ड कप टिकट बिक्री के प्रमोशनल पोस्टर से…

December 15, 2025