Categories: धर्म

Paush Purnima 2026 Upay: कल पौष माह की पूर्णिमा, जरूर करें यह चमकत्कारी उपाय, मिलेगा लाभ और लक्ष्मी जी कृपा

Paush Purnima 2026 Upay: पौष माह की पूर्णिमा तिथि बहुत महत्वपूर्ण मानी गई है. साल 2026 की पहली पूर्णिमा शनि पूर्णिमा है. जानते हैं इस दिन किन उपाय को करने से लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा.

Published by Tavishi Kalra

Paush Purnima 2026 Upay: हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है. साल 2026 की पहली पूर्णिमा 3 जनवरी, शनिवार के दिन पड़ रही है. इस तिथि को बहुत शुभ माना जा रहा है. इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की आराधना करने से बहुत से कष्ट समाप्त होते हैं साथ ही जीवन में सुख की प्राप्ति भी होती है.

षौष पूर्णिमा 2026 तिथि (Paush Purnima 2026 Tithi)

पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 02 जनवरी, 2026 शुक्रवार को शाम 6 बजकर 53 मिनट पर होगी. पूर्णिमा तिथि का अंत 3 जनवरी, 2026 को दोपहर 3 बजकर 32 मिनट पर होगी. इसीलिए पूर्णिमा तिथि का व्रत 3 जनवरी, 2026 शनिवार को रखा जाएगा. इस दिन चंद्रोदय का समय शाम 5 बजकर 28 मिनट रहेगा. पौष माह की पूर्णिमा बहुत खास है. इस दिन किए गए उपाय आपकी किस्मत चमका सकते हैं. इस दिन स्नान, दान करना बहुत फलदायी होता है.

पौष पूर्णिमी 2026 के उपाय

ब्रह्म मुहूर्त में स्नान

इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करना फलदायी होता है. ब्रह्म मुहूर्त सुबह सूर्योदय से पहले का काल होता है. पौष पूर्णिमा के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करना फलदायी होता है. इस दिन अगर आप किसी पवित्र नदी में स्नान करते हैं तो इसे अति शुभ माना जाता है, अगर नहीं जा पा रहे तो घर में नगाने के पानी में गंगा जल डालकर स्नान करें. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5 बजकर 25 मिनट से लेकर 6 बजकर 20 मिनट तक रहेगा.

खीर का भोग

इस दिन खीर जरूर बनाएं. पूर्णिमा व्रत के दिन रात में चंद्रमा की रोशनी में खीर जरूर रखें और इस खीर को अपनी दिन प्रसाद के रूप में खाएं. मान्यता है कि पूर्णिमा तिथि के दिन चंद्रमा अपनी 16 कलाओं में होता है. खीर की किरणें खीर पर पड़ती हैं, तो अमृत के समान हो जाती है.

Related Post

आर्थिक तंगी का उपाय

इस दिन पैसों की तंगी से अगर परेशान हैं तो कौड़ियों से जुड़ा उपाय जरूर करें. इस दिन 7 कौड़ियां ले उसपर हल्दी लगाएं और लाल कपड़े में बांध कर अपनी तिजोरी में रखें. तिजोरी में रखने से पहले मां लक्ष्मी के चरणों में रखकर उनका आशीर्वाद लें और उनसे घर में न-धान्य की कमी ना हो उसके लिए आशीर्वाद लें.

Sakat Chauth Vrat 2026 Kab: 5 या 6 जनवरी किस दिन रखा जाएगा सकट चौथ का व्रत, जानें सही डेट और शुभ मुहूर्त

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Tavishi Kalra

Recent Posts

Raihan Vadra Engagement: प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा ने लॉन्गटाइम पार्टनर अवीवा बेग से की सगाई, इंगेजमेंट की पहली तस्वीर आई सामने

Raihan Vadra Aviva Baig Engagement: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के बेटे…

January 2, 2026

मुस्तफ़िज़ुर रहमान को लेकर विवाद के बीच बांग्लादेश ने किया शेड्यूल जारी, क्या टीम इंडिया करेगी दौरा?

Bangladesh Announced India Tour Schedule: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने शुक्रवार को घोषणा की है…

January 2, 2026

धर्मेंद्र की आखिरी फीस कितनी थी? ‘Ikkis’ के लिए धरम पाजी को इतने पैसे मिले थे?

Dharmendra Ikkis fee: बॉलीवुड के दिग्गज स्टार और मशहूर 'ही-मैन' धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं…

January 2, 2026