Categories: धर्म

Katyayani Devi : महर्षि कात्यायन की पुत्री के रूप में जन्मीं छठे दिन की देवी, इस असुर का वध करने को उन्होंने उठाए देवताओं के शस्त्र

Navratri 2025: नवरात्र का छठा दिन मां कात्यायनी को समर्पित है.महर्षि कात्यायन ने मां पार्वती की घोर तपस्या की तो वे प्रसन्न होकर प्रकट हुईं और वर मांगने को कहा. ऋषि ने बहुत ही विनम्रता से कहा कि मां आप मेरे घर में पुत्री के रूप में जन्म लें. मां भगवती ने उनकी इच्छा के अनुसार ऋषि के यहां पुत्री के रूप में जन्म लिया और समय आने पर स्वर्ग पर आधिपत्य जमा चुके महिषासुर का वध किया.

Maa katyani: नवरात्र का छठा दिन मां कात्यायनी को समर्पित है.महर्षि कात्यायन ने मां पार्वती की घोर तपस्या की तो वे प्रसन्न होकर प्रकट हुईं और वर मांगने को कहा. ऋषि ने बहुत ही विनम्रता से कहा कि मां आप मेरे घर में पुत्री के रूप में जन्म लें. मां भगवती ने उनकी इच्छा के अनुसार ऋषि के यहां पुत्री के रूप में जन्म लिया और समय आने पर स्वर्ग पर आधिपत्य जमा चुके महिषासुर का वध किया. वैसे ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार इन्हें ब्रह्मा जी की मानस पुत्री भी कहा जाता है. एक अन्य प्रचलित पौराणिक कथा के अनुसार एक बार असुर सम्राट महिषासुर ने स्वर्ग सहित तीनों लोकों पर अधिकार कर लिया. देवताओं ने त्रिदेवों के पास पहुंच कर गुहार लगायी. ऐसे समय में भगवान ब्रह्मा, विष्णु और शंकर जी ने अपने अपने तेज का अंश देकर एक देवी को उत्पन्न किया. मां भगवती के उपासक महर्षि कात्यायन ने सबसे पहले उन देवी की पूजा की जिसके कारण वे कात्यायनी कहलाई जाने लगीं.  

मां की आराधना से पूरे होते कार्य 

धर्म ग्रंथों के अनुसार मां कात्यायनी का पूजन करने वाले भक्त में ऐसी अद्भुत शक्ति का संचार होता है जिससे वह अपने शत्रुओं का नाश कर सके. मान्यता के अनुसार नवरात्र में जो भक्त मां दुर्गा के छठे स्वरूप की आराधना करते हैं, मां की कृपा उन पर हमेशा बनी रहती है. यह भी माना जाता है कि जिन कन्याओं के विवाह में किसी कारण बाधा आ रही हो तो उन्हें इनका व्रत और पूजा करनी चाहिए जिससे विवाह की बाधा दूर होती है. ब्रज में गोपियों ने भी श्री कृष्ण को पति रूप में पाने के लिए इन्हीं देवी की आराधना की थी.  मां कात्यायनी की चार भुजाओं में दाहिनी तरफ का ऊपर का हाथ अभय और नीचे का वरद मुद्रा में है जबकि बाईं ओर ऊपर के हाथ में तलवार तो नीचे के हाथ में कमल का फूल है. मां का वाहन शेर है. 

Related Post

दशमी तिथि को हुआ महिषासुर का वध

देवी कात्यायनी का प्राकट्य होने पर महर्षि कात्यायन ने शारदीय नवरात्र में सप्तमी, अष्टमी और नवमी तीन दिनों तक उनकी पूजा की. देवताओं ने उन्हें विभिन्न प्रकार के अस्त्र-शस्त्र दिए तो दशमी तिथि को मां ने महिषासुर के साथ घनघोर युद्ध कर उसका वध करते हुए तीनों लोकों के लोगों को शांति प्रदान की. 

क्रोध की नकारात्मकता को मां ने बदल दिया

अव्यक्त और अदृश्य सूक्ष्म जगत की सत्ता चलाने वाली मां कात्यायनी ही हैं. सामान्य तौर पर क्रोध करना नकारात्मकता का प्रतीक है किंतु मां कात्यायनी ने महिषासुर का वध कर लोगों को उसके उत्पात से मुक्त करते हुए नकारात्मकता को सकारात्मकता में बदल दिया. यदि इसी बात को सूक्ष्मता से समझा जाए तो अज्ञान व अन्याय के प्रति सकारात्मक क्रोध मां कात्यायनी का प्रतीक है. इसी कारण कहा जाता है कि ज्ञानी व्यक्तियों का क्रोध भी लोक कल्याणकारी होता है जबकि अज्ञानी का प्रेम भी हानिकारक साबित होता है. कहा जाता है कि बड़े भूकंप, बाढ़, प्राकृतिक आपदा आदि की घटनाएं देवी कात्यायनी से ही संबंधित हैं. वे क्रोध के उस रूप का प्रतीक हैं जो सृष्टि में सृजनता, सत्य और धर्म की स्थापना करती हैं.

Pandit Shashishekhar Tripathi

Recent Posts

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026