Categories: धर्म

Janmashtami 2025 : लो पता चल गया…इस दिन मनाई जाएगी जनमाष्टमी, व्रत रखने से पहले जान लें पूजा की सही मुहूर्त और नियम

Janmashtami 2025 : भगवान कृष्ण के जन्म  के अवसर पर जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन भक्त व्रत और पूजन करते हैं। रात को 12 बजे भगवान कृष्ण का जन्म होने के बाद ही भक्त भोग लगाकर व्रत खोलते हैं।

Published by Preeti Rajput

Janmashtami 2025 : जन्माष्टमी का त्योहार हर साल बेहद धूमधाम के साथ मनाया जाता है। हर साल यह त्यौहार भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को पूरे देश में मनाया जाता है। मान्यता है कि कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के रोहिणी नक्षत्र में भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था। इसी कारण इसी नक्षत्र में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। इस साल यह त्यौहार 16 अगस्त को मनाया जाएगा। भक्त व्रत रखकर पूजा-अर्चनाकरेंगे। और रात 12 बजे के बाद व्रत खोलेंगे। 

किस दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी?

15 अगस्त को 11:49 पर कृष्ण जन्माष्टमी की तिथि का आरंभ होगा। वहीं 16 अगस्त को रात 9:34 बजे इसका अंत होगा। यह त्यौहार पूरे देश में 16 अगस्त को मनाया जाएगा। व्रत रखने वाले भी 16 अगस्त को ही व्रत रखने वाले हैं। रात 12 बजे अष्टमी तिथि के रोहिणी नक्षत्र में कृष्ण जन्म के बाद भोग लगाकर व्रत खोला जाएगा। 

किस चीज का लगाएं भोग?

कल से शुरू हो रहे अच्छे दिन…जन्माष्टमी पर बनने जा रहा सबसे खास राजयोग, इन पर बरसेगी ‘कान्हा’ जी का कृपा!

Related Post
  • मालपुआ- कहते हैं कि कान्हा जी को राधारानी के हाथों से बनाया हुआ मालपुआ काफी ज्यादा पसंद था। वह मालपुआ बड़े चाप से खाते हैं। आप इसका भी भोग लगा सकते हैं।

व्रत में क्या-क्या खा सकते हैं?

  • साबूदाना की खीर
  • फल
  • फलों का जूस
  • दूध और दही
  • आलू
  • ड्राइ फ्रूट्स (मखाना, किशमिश आदी)

Janmashtami 2025 : लो पता चल गया…इस दिन मनाई जाएगी जनमाष्टमी, व्रत रखने से पहले जान लें पूजा की सही मुहूर्त और नियम

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इन खबर इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

Preeti Rajput
Published by Preeti Rajput

Recent Posts

Dhirendra Shastri: ‘नहीं बचेगा कोई हिंदू’, RSS के सम्मेलन में ये क्या बोल गए धीरेंद्र शास्त्री

Dhirendra Shastri: धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में घिरे रहते हैं. वहीं…

January 20, 2026