Chhath Puja Sandhya Arghya Muhurat: आस्था के महापर्व छठ की शुरूआत हो चुकी है. ये पर्व 4 दिनों तक चलता है. छठ पूजा का तीसरा दिन आज 27 अक्टूबर, सोमवार को है. अगले दिन 28 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिवसीय महापर्व का समापन होता है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो इस बार कार्तिक माह की षष्ठी तिथि पर रवि योग का निर्माण हो रहा है. जब सूर्य देवता को संध्या के समय अर्घ्य दिया जाता है.
छठ के तीसरे दिन बनेंगे ये शुभ योग
ज्योतिषों की मानें तो कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर छठ का मुख्य दिन होता है. इस शुभ अवसर पर कई मंगलकारी योग जैसे सुकर्मा योग, रवि योग और कौलव करण योग बन रहे हैं. ऐसा माना जाता है कि अगर इन योग में सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाए, तो व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी हो जाती है और घर पर सुख-समृद्धि का वास होता है.
27 अक्टूबर को कब होगा सूर्यास्त
पंचांग के अनुसार, सोमवार 27 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 40 मिनट पर सूर्यास्त होगा. इस समय छठ पूजा के तीसरे दिन सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाएगा.
Varahi Devi: वाराही देवी की पूजा से कैसे बदल सकता है आपका भाग्य
रवि योग का शुभ समय
वैदिक पंचांग अनुसार 27 अक्टूबर को रवि योग दोपहर से शुरू रहा है और ये पूरी रात तक रहेगा. इस योग में संध्या अर्घ्य देना बहुत शुभ माना जाएगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रवि योग में सूर्य देव की उपासना करने से सूर्य देवता की कृपा आप पर और आपके परिवार पर बनी रहती है.

