Categories: धर्म

शरशैया पर दिए भीष्म पितामह के उपदेशों से जन्मा व्रत, जो देता है मोक्ष और हर कष्ट से मुक्ति

भीष्म पंचक व्रत, जिसकी महिमा स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने बताई है. ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति इस व्रत को सच्चे मन और श्रद्धा से करता है, उसके पाप नष्ट होते हैं, कष्टों का अंत होता है और जीवन में सुख, समृद्धि तथा अंततः मोक्ष की प्राप्ति होती है.

मनुष्य जीवन का परम उद्देश्य धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति है. इन चारों पुरुषार्थों को पाने के लिए हमारे ऋषि-मुनियों ने अनेक तप, व्रत और अनुष्ठानों का विधान बताया है. इन्हीं में से एक अत्यंत पवित्र और कल्याणकारी व्रत है भीष्म पंचक व्रत, जिसकी महिमा स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने बताई है. ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति इस व्रत को सच्चे मन और श्रद्धा से करता है, उसके पाप नष्ट होते हैं, कष्टों का अंत होता है और जीवन में सुख, समृद्धि तथा अंततः मोक्ष की प्राप्ति होती है. यह व्रत कार्तिक शुक्ल एकादशी से पूर्णिमा तक किया जाता है. वर्ष 2025 में यह व्रत 1 नवंबर (देवप्रबोधिनी एकादशी) से प्रारंभ होकर 5 नवंबर (पूर्णिमा) के दिन संपन्न होगा. चलिए जानते हैं क्या कहना है Pandit Shashishekhar Tripathi का

व्रत विधि

एकादशी के दिन प्रातःकाल स्नान कर शुद्ध वस्त्र धारण करें और पापों से मुक्ति व चारों पुरुषार्थों की प्राप्ति का संकल्प लें. घर को साफ-सुथरा करें गांव में मिट्टी या गोबर से और शहर में झाड़ू-पोछे से सफाई कर लें. आंगन में रंगोली बनाकर उस पर कलश स्थापित करें, तिल अर्पित करें और भगवान वासुदेव की विधिवत पूजा करें. पांचों दिनों तक घी का दीपक जलाएं, मौन होकर ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ का 108 बार जप करें और तिल, घी व जौ की 108 आहुतियां अर्पित करें. व्रत के दौरान क्रोध, वासना और नकारात्मकता से दूर रहकर ब्रह्मचर्य व संयमित आचरण का पालन करना अत्यंत आवश्यक है.

Related Post

भीष्म पंचक की कथा

महाभारत युद्ध के उपरांत जब भीष्म पितामह शरशैया पर सूर्य के उत्तरायण होने की प्रतीक्षा में थे, तब भगवान श्रीकृष्ण पांचों पांडवों के साथ उनके दर्शन हेतु पहुंचे. धर्मराज युधिष्ठिर ने पितामह से धर्म, कर्म, नीति और मोक्ष के गूढ़ रहस्य जानने की प्रार्थना की. तब भीष्म ने पांच दिनों तक सतत उपदेश देकर जीवन के मूल धर्म सिद्धांतों का वर्णन किया. उनके उपदेशों से प्रसन्न होकर श्रीकृष्ण ने कहा- “हे पितामह! आपने इन पांच दिनों में धर्ममय ज्ञान देकर समस्त मानव समाज का कल्याण किया है.” उसी क्षण भगवान ने इस व्रत को ‘भीष्म पंचक व्रत’ के रूप में स्थापित करते हुए वरदान दिया कि जो व्यक्ति इसे श्रद्धा-भक्ति से करेगा, उसके सभी पाप नष्ट होंगे, जीवन के दुख समाप्त होंगे और अंत में उसे मोक्ष प्राप्त होगा.

Pandit Shashishekhar Tripathi

Recent Posts

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026