Astrology: हिंदू धर्म और ज्योतिष शास्त्र में सूर्यास्त का समय अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है। यह समय आध्यात्मिक रूप से देवी लक्ष्मी के आगमन का होता है, जब वातावरण सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहता है। ऐसे में कुछ विशेष वस्तुएं दूसरों को देने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं और व्यक्ति को आर्थिक हानि, दरिद्रता या पारिवारिक अशांति का सामना करना पड़ सकता है।
शाम के समय न दें दूध, दही और नमक
ABP में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि शाम के समय दूध, दही और नमक जैसी सफेद रंग की वस्तुओं का लेन-देन नहीं करना चाहिए। शास्त्रों में मान्यता है कि ऐसा करने से शुक्र ग्रह कमजोर होता है, जिससे आर्थिक संकट उत्पन्न हो सकता है। यह ग्रह समृद्धि और ऐश्वर्य से जुड़ा होता है, जिसकी कमजोरी से कुंडली में धन हानि और मानसिक तनाव आने लगता है।
सूर्यास्त के बाद पैसों का लेन-देन वर्जित
इसी प्रकार, सूर्यास्त के बाद पैसों का लेन-देन करना भी वर्जित है। यह समय लक्ष्मी के प्रवेश का माना जाता है, और ऐसे में किसी को पैसा उधार देना आपकी आर्थिक स्थिति को डांवाडोल कर सकता है।
तुलसी का पत्ता
शाम के समय तुलसी का पत्ता या पौधा भी किसी को नहीं देना चाहिए। तुलसी न सिर्फ पूजनीय है, बल्कि औषधीय गुणों से भरपूर भी है। शास्त्रों के अनुसार, इस समय तुलसी देने से घर से लक्ष्मी लौट जाती हैं और शुभता में कमी आती है।
न दें हल्दी
इसके अलावा हल्दी भी एक पवित्र और गुरु ग्रह से संबंधित वस्तु है। सूर्यास्त के बाद इसे देने से गुरु की स्थिति कमजोर होती है, जो जीवन में सुख-शांति और ज्ञान के लिए जरूरी है।
लहसुन और प्याज
इसी तरह लहसुन और प्याज का संबंध केतु ग्रह से होता है, जिसे रहस्यमयी और तांत्रिक गतिविधियों से जोड़ा जाता है। इन्हें भी सूर्यास्त के बाद देने से बचना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, इन नियमों का पालन करने से घर में समृद्धि बनी रहती है और लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।

