Tina Dabi Republic Day viral video: 2015 बैच की यूपीएससी टॉपर और राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी टीना डाबी अपने प्रशासनिक कार्यों के चलते लगातार चर्चा में रहती हैं. उन्होंने अपनी प्रशासनिक कार्यशैली के चलते देशभर में अपनी अलग पहचान बनाई है. राजस्थान के बाड़मेर में ‘#navo_barmer’ (नवो बाड़मेर) जैसे स्वच्छता अभियानों के जरिये जल संरक्षण के लिए अच्छा काम किया. इसके चलते राष्ट्रपति पुरस्कार पाने के बाद काफी चर्चित में रहीं.
इस बीच राजस्थान के बाड़मेर जिले की जिला कलेक्टर टीना डाबी सोमवार (26 जनवरी, 2026) को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एक गलती कर बैठीं. इसके चलते उनका इससे जुड़ा वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टीना डाबी ने पहले तो ध्वजारोहण के दौरान अन्य अधिकारी की मदद ली. इसके बाद उन्होंने गलत दिशा में सलामी ली.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि टीना डाबी ध्वजारोहण के बाद उल्टी दिशा में खड़ी होकर सलामी लेने लगीं. इसी दौरान सुरक्षा में तैनात जवान इस गलती को नोटिस किया फिर सही दिशा में सलामी का इशारा किया. इसके बाद गलती समझ में आने पर तुरंत बाद सही दिशा में खड़ी हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस के दिन सुबह जिला कलेक्टर टीना डाबी ने अपने सरकारी आवास पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया. इसके बाद तय कार्यक्रम के अनुसार, जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर पहुंचीं. यह कार्यालय से जुड़े अधिकारी स्कूली छात्राएं पहले से उपस्थित थीं.
इस बीच तिरंगा फहराने के बाद कुछ देर के लिए जिला कलेक्टर टीना डाबी विपरीत दिशा में खड़ी नजर आईं. वहीं पर मौके पर उनकी सुरक्षा में तैनात जवान ने गलती के बारे में इशारा किया तो उन्होंने तुरंत अपनी दिशा ठीक कर ली. इस दौरान कार्यक्रम में किसी तरह की रुकावट नहीं आई.