Home > राजस्थान > Jaisalmer में गिरी मिसाइल तो दहशत में आया गांव, सेना के अभ्यास के बीच गूंजा जबरदस्त धमाका

Jaisalmer में गिरी मिसाइल तो दहशत में आया गांव, सेना के अभ्यास के बीच गूंजा जबरदस्त धमाका

Jaisalmer Missile Incident: जैसलमेर में शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक मिसाइल गांव में आकर गिरी. घटना के सूचना मिलते हीं, सेना और पुलिस मौके पर पहुंच गई

By: Shristi S | Published: November 9, 2025 7:58:23 AM IST



Jaisalmer Missile Incident: राजस्थान के जैसलमेर जिले में शनिवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक मिसाइल गांव के पास आकर गिर गई. तेज धमाके के साथ आसमान से कुछ गिरने की आवाज सुनकर लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए. घटना की सूचना मिलते ही सेना और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया.

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार की शाम लगभग 4 से 5 बजे के बीच की है. जैसलमेर जिले के लाठी और भादरिया गांव की सरहद के पास यह मिसाइल गिरी. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के कई गांवों में लोग डर के मारे घरों से बाहर आ गए. शुरुआत में ग्रामीणों को लगा कि शायद किसी विस्फोटक वस्तु में ब्लास्ट हुआ है, लेकिन जब उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो वहां मिसाइल का खोल पड़ा था.

सेना और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और सेना की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. टीम ने इलाके को घेरकर सुरक्षा व्यवस्था संभाली और मिसाइल के अवशेषों को कब्जे में ले लिया. बाद में इन अवशेषों को एक लोडिंग गाड़ी में डालकर फील्ड फायरिंग रेंज वापस ले जाया गया. राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ.

पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में चल रहा था अभ्यास

सेना के अधिकारियों के अनुसार, उस समय पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में नियमित अभ्यास चल रहा था. इस दौरान दागी गई एक मिसाइल अपने टारगेट से भटक गई और रेंज की वायरिंग से करीब 500 मीटर दूर भादरिया गांव के क्षेत्र में जा गिरी. मिसाइल के गिरते ही जोरदार धमाका हुआ और जमीन से धुआं उठने लगा. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी जानकारी प्रशासन और सेना को दी.

मिसाइल के मलबे की जांच शुरू

सेना के अधिकारियों ने मौके से मिसाइल के हिस्सों को सुरक्षित कर लिया है. प्रारंभिक जांच में यह माना जा रहा है कि तकनीकी गड़बड़ी या दिशा नियंत्रण में त्रुटि के कारण मिसाइल अपने लक्ष्य से भटक गई. फिलहाल सेना ने जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि मिसफायर का कारण क्या था. घटना के बाद भादरिया गांव और आसपास के इलाकों में कुछ समय तक दहशत का माहौल रहा. हालांकि सेना और पुलिस के पहुंचने के बाद स्थिति सामान्य हो गई. ग्रामीणों ने राहत की सांस ली कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

Advertisement