Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया है. जब एक तेज रफ्तार ऑडी कार अचानक बेकाबू हो गई. तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे लगे ठेलों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई और 16 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. लोगों ने बताया कि अगर लोग समय रहते इधर-उधर नहीं भागते तो, मरने वालों की संख्या बढ़ जाती थी.
1 की मौत 16 घायल
सभी 16 घायलों लोगों को इलाज के लिए शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. लोगों को टक्कर मारने और कुचलने के बाद ऑडी कार सीधा जाकर पेड़ से टकरा गई. जानकारी के मुताबिक, कार में कुल चार लोग सवार थे. ड्राइवर समेत तीन लोग मौके से भाग गए. जबकि एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने हादसे का सबब बनी ऑडी कार को कब्जे में ले लिया है.
सीएम ने दिए जांच के आदेश
इस हादसे के बाद सीएम भजनलाल शर्मा के निर्देश पर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के साथ स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह ने अलग-अलग अस्पतालों में जाकर सभी घायलों का हाल चाल जाना. मंत्रियों ने दावा किया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है. हालांकि इस घटना ने नशे में वाहन चलाने के खिलाफ पुलिस के अभियान की पोल खोल कर रख दी है. अगर पुलिस अपना काम ठीक तरह से करती तो, शायद इतने बड़े हादसे से बचा जा सकता था.
घटनास्थल पहुंचे उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा
जस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सांगानेर में दुर्घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने बताया, “मैंने यहां पूछताछ की है. गाड़ी में जो 4 लोग थे उनकी पहचान हो गई है. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है. अन्य लोग घायल हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मैं अस्पताल जा रहा हूं. इस तरह की घटना दुखद है.”
DCP ने दी हादसे की जानकारी
DCP दक्षिण जयपुर राजश्री राज वर्मा ने बताया, “गाड़ी में 4 लोग थे जिनमें से एक हमारे पास है बाकी लोगों को भी चिन्हित कर लिया गया है. जल्द उन्हें पकड़ लिया जाएगा. दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है. 11 लोग घायल हैं.”