Indore के बाद अब Jabalpur के अस्पताल में चूहों का आतंक, मरीजों के कुतर डाले पैर

मध्य प्रदेश के जबलपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों को चूहों ने काट लिया. यह घटना ऑर्थोपेडिक वार्ड में हुई. जानें पूरा मामला.

Published by Mohammad Nematullah

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चूहों का आतंक देखने को मिल रहा है. यहां मरीज और अटेंडर चूहों का शिकार बन गए. मानसिक रोग विभाग के नवीनीकरण के चलते मरीजों को ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट में शिफ्ट किया गया, जहां रात में दो महिलाओं और एक अटेंडर के पैर चूहों ने कुतर दिए. जब ​​लोगों ने शिकायत की, तो डॉक्टरों ने उन्हें इंजेक्शन लगाने की सलाह दी.

मरीजों के परिजनों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद अस्पताल प्रशासन उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दे रहे  है. अब डीन डॉ. नवनीत सक्सेना ने इस घटना को निंदनीय बताते हुए कीट नियंत्रण एजेंसी से जांच और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है. इससे पहले इंदौर के एम.वाय. अस्पताल में भी चूहों द्वारा मरीजों को काटने की घटना सामने आई थी.

वार्ड में रहती है चूहों की भरमार

जबलपुर संभाग के सबसे बड़े मेडिकल अस्पताल में चूहे मरीजों को कुतर रहे हैं. मरीजों का कहना है कि रात में वार्ड में चूहे भर जाते हैं. कई बार शिकायत करने के बावजूद अस्पताल प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखाई. नरसिंहपुर के श्रीनगर निवासी जगदीश मेहरा ने बताया कि उन्होंने अपनी मां को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया था. रात में चूहों ने उनकी मां के पैर कुतर दिए. इसी तरह, यशोदा बाई ने बताया कि शिशु वार्ड में भी चूहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि पूरा वार्ड सिर्फ़ एक कूलर के सहारे चल रहा है. राधा नाम की एक महिला ने बताया कि चूहों ने उनके पैर भी कुतर दिए.

मेडिकल कॉलेज के डीन ने क्या कहा?

नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. नवनीत सक्सेना ने इस घटना को बेहद निंदनीय बताया. उन्होंने कहा कि मानसिक रोग विभाग के रेनोवेशन के चलते मरीजों को अस्थायी रूप से ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट में रखा गया था. जहां चूहे मारने वाली दवाओं का इस्तेमाल संभव नहीं था. इसलिए वहां ट्रैप प्लेट लगाने की व्यवस्था की गई. उन्होंने कीट नियंत्रण एजेंसी से जांच कराने और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

Related Post

पहले इंदौर से आई थी ऐसी घटना

यह पहली बार नहीं है जब सरकारी अस्पतालों में चूहों द्वारा मरीजों को काटने का मामला सामने आया हो. इससे पहले, इंदौर के एम.वाय. अस्पताल में पहले भी ऐसी ही घटनाएं हो चुकी हैं. इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन बार-बार की घटनाओं से सबक नहीं ले रहा है. पेस्ट कंट्रोल के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है और मरीजों की सुरक्षा भगवान भरोसे छोड़ दी गई है.

जानिए कब से और कितने दिनों की होंगी दशहरे की छुट्टियां?

अब झमाझम बारिश का दौर खत्म… 10 साल में पहली बार जल्दी शुरू हो रही मॉनसून की वापसी

Mohammad Nematullah

Recent Posts

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026