Madhya Pradesh News: सिमरिया ताल गांव में हुआ दर्दनाक हादसा, घर में आग लगने से हुई मां- बेटी की मौत, क्या है इसके पीछे का राज़

Madhya Pradesh News: डबरा अनुविभाग के सिमरिया ताल गांव में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर में अकेली मां बेटी की आग में जलकर दर्दनाक मौत हो गई। पड़ोसियों ने घर में से आग की लपटे उठती देखी तो तत्काल पुलिस को सूचना दी।

Published by

गिर्राज शर्मा की रिपोर्ट, Madhya Pradesh News: डबरा अनुविभाग के सिमरिया ताल गांव में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर में अकेली मां बेटी की आग में जलकर दर्दनाक मौत हो गई। पड़ोसियों ने घर में से आग की लपटे उठती देखी तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही देहात थाने से पुलिस बल गांव में पहुंचा और ग्रामीणों के साथ मिलकर पानी की सहायता से आग पर काबू पाया। हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद जली हालत में मां बेटी के शव को निकाल कर फिलहाल पीएम हाउस में रखवाया गया है। मौके पर पुलिस टीम जांच कर रही है। सुबह एफसएल टीम ग्वालियर से डबरा पहुँचेगी। परिजन मामले में ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगा रहे है।

गांव वालों ने की पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश

वही पर बता दें कि डबरा देहात थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरिया ताल में बुधवार रात उमा बघेल के घर से अचानक से आग की लपटे उठने लगी। जब गांव वालों ने आग देखी तो तत्काल उस घर पर पहुंचे और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया एवं कुछ लोगों ने घटना की सूचना देहात थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुधाकर सिंह तोमर गांव पहुंच गए और पानी की सहायता से आग को बुझाया। जिसके बाद पुलिस बल घर के अंदर पहुंचा तो देखा कि भूस वाले कमरे में दो शव जले हुए हालत में पड़े हैं। 

Gujarat Road Accident News: गुजरात में अनियंत्रित होकर पलटी स्कूली बस, 35 बच्चे हुए घायल

मनीषा बघेल का पति के साथ विवाद

जिनकी पहचान उमा उर्फ मनीषा बघेल (25 वर्ष) एवं उसकी बेटी जानवी (3 वर्ष) के रूप में हुई। ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह मनीषा बघेल का उसके पति से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद पति अपनी मां को इलाज के लिए ग्वालियर लेकर गया है। तब से वह अभी तक नहीं लौटा। मां बेटी की आग में जलने की सूचना मिलते ही डबरा देहात प्रभारी पुलिस बल के साथ मौक़े पर पहुँचे और हर एक पहलू की जांच प्रारंभ की, पुलिस अब मामले में जांच कर रही है कि आखिरकार यह कोई घटना है या फिर जानबूझकर आग लगाई गई है। फिलहाल महिला के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं जो ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। 

Related Post

डॉक्टरो के पैनल द्वारा किया जाएगा पोस्टमार्टम

पुलिस ने महिला व मासूम बच्ची के शव को अपनी निगरानी में लेकर पीएम हाउस में रखवाया है। सुबह दोनों के शव का डॉक्टरो के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा। साथ ही ग्वालियर से फ़ोरेंसिक टीम को भी बुलाया जाएगा। जिसके बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए मां बेटी के शव सुपुर्दगी में दिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि महिला उमा एक दिन पहले ही ग्वालियर के तिघरा क्षेत्र के अपने ग्राम सोसा स्थित मायके से ससुराल सिमरिया आई थी।

Rekha Gupta First Image: हमले के बाद सामने आई Rekha Gupta की पहली तस्वीर, भाजपा के सांसदों के साथ चाय की चुस्कियां लेती आईं नजर

मरते समय भी मां ने नहीं छोडा बेटी का साथ

गांव में हुए हादसे में मां और उसकी तीन वर्षीय मासूम बेटी की दर्दनाक मौत हुई, पर जब आग बुझी और जो तस्वीर सामने आई उसे देखकर हर कोई यही कह रहा था कि मरते समय भी मां की ममता कम नहीं हुई और उसने अपनी बेटी का दामन थामे रखा, क्योंकि बुरी तरह जलने के बाद भी दोनों के शव एक दूसरे से लिपटे हुए थे। मां बच्ची को अपने बाजू में कसकर थामें हुई थी। मामले को लेकर एसडीओपी सौरव कुमार का कहना है कि सिमरिया ताल गांव में एक मां बेटी की घर के अंदर आग में जलने से मौत हुई है। मामले में जांच कर रहे हैं कि आखिर यह हादसा है या फिर कुछ और।महिला के पति से भी विवाद की जानकारी सामने आई है। अभी हर एक पहलू जांच का विषय हैं।

घर के नाले में बह रहा था खून! दरवाजा खोलते ही पुलिस वालों को भी आ गई उलटी, दिल्ली में ट्रिपल मर्डर से फैली दहशत

Published by

Recent Posts

Viral Video: 19 मिनट और 7 मिनट के बाद कर्नाटक के अफसर के वायरल वीडियो से हड़कंप, देशभर में हो रही बदनामी

karnataka officer Obscene videos: कर्नाटक पुलिस के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस DGP (सिविल राइट्स एनफोर्समेंट)…

January 20, 2026

Salman Khan ने नहीं काटा विवेक ओबेरॉय का पत्ता, जानें क्या है इंडस्ट्री छोड़ने की असली वजह?

Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय अपनी एक्टिंग स्किल के लिए जानी जाती है. मगर उन्होंने अचानक…

January 20, 2026