Home > लाइफस्टाइल > वास्तु शास्त्र की चेतावनी, आपके बेड की गलत दिशा बन सकती है बीमारी और तनाव का सबसे बड़ा कारण

वास्तु शास्त्र की चेतावनी, आपके बेड की गलत दिशा बन सकती है बीमारी और तनाव का सबसे बड़ा कारण

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक बेडरूम (Bedroom) केवल सोने की जगह नहीं है, बल्कि यह वह स्थान है जहां हम अपनी ऊर्जा को पुनर्जीवित (Revive) करते हैं. इसके साथ ही गलत दिशा में रखा गया बिस्तर (Bed) न सिर्फ नींद में (Sleep Cycle) खलल डालता है, बल्कि स्वास्थ्य (Health) , धन (Money) और मानसिक शांति (Mental Peace) पर भी भारी असर छोड़ता है.

By: DARSHNA DEEP | Published: December 28, 2025 12:35:54 PM IST



Vastu Tips for Your Bedroom:  अगर आप भी वास्तु शास्त्र में यकीन करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, दक्षिण दिशा में सिर करके सोना स्वास्थ्य के लिए सबसे ज्यादा बेहतरीन माना जाता है. इसके साथ ही उत्तर दिशा में सोने से स्वास्थ्य समेत कई गंभीर परेशानियों से सामना भी करना पड़ सकता है. इतना ही नहीं, बिस्तर के सामने आईना या ऊपर बीम का होना सकारात्मक ऊर्जा को रोकने में बेहद ही मदद करता है. बेडरूम को वास्तु सम्मत बनाकर हम जीवन में शांति और संतुलन ला सकते हैं. 

कैसे होनी चाहिए बिस्तर की दिशा

वास्तु के मुताबिक, सोते समय आपके सिर की दिशा सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है. जानकारी के मुताबिक, दक्षिण दिशा में सोने से आपके मन को सबसे ज्यादा शांति मिलती है. दरअसल, यह गहरी नींद, मानसिक शांति को प्रदान करने का सबसे ज्यादा काम करती है. पृथ्वी का चुंबकीय क्षेत्र (Magnetic Field) और शरीर का प्रवाह इस दिशा में हमेशा के लिए संतुलित बना रहता है. तो वहीं, दूसरी तरफ पूर्व दिशा छात्रों के लिए सबसे ज्यादा लाभदायक माना जाता है. छात्रों और बुद्धिजीवियों के लिए यह दिशा सबसे ज्यादा बेहतरीन होने के साथ-साथ उत्तम भी है. 

लेकिन एक बात का खास तौर से ध्यान रखें कि, भूलकर भी उत्तर की तरफ सोने की कोशिश बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए. ऐसा माना जाता है कि, धरती के उत्तरी ध्रुव की चुंबकीय शक्ति शरीर में रक्त प्रवाह को पूरी तरह से प्रभावित करने का काम भी करती है, जिससे शरीर में गंभीर बीमारियां होने के साथच-साथ सिर में तेज दर्द, थकावट और दिल से जुड़ी संबंधि समस्याएं होने के सबसे ज्यादा चानसेस होते हैं. हालाँकि, इस दिशा को हिंदू धर्म में “मृत्यु की दिशा ” भी कहा जाता है. 

बेडरूम की अन्य महत्वपूर्ण सावधानियां

एक बात का खास तौर से ध्यान दें कि, बिस्तर के सामने कभी भी आईना (Mirror) नहीं होना चाहिए. अगर सोते समय आपके शरीर का प्रतिबिंब आईने में दिखता है, तो यह स्वास्थ्य समस्याओं और आपसी झगड़ों का कारण बनाने की कोशिश करता है. इसके साथ-साथ छत की लोहे की बीम के नीचें सोचने से ज्यादा बचनें की कोशिश करना चाहिए. यह मानसिक तनाव को आपके जीवन में लाता है, इसके साथ ही आपके रिश्तों पर भी इसका गहरा असर देखने को मिलता है. 

तो वहीं, दूसरी तरफ कभी भी बिस्तर को कमरे के दरवाजे के ठीक सामने नहीं होना चाहिए, इसे ‘डेड मैन पोजीशन’ कहा जाता है, जो जीवन में असुरक्षा ऊर्जा को तेजी से लाती है. इसके अलावा बिस्तर के पास मोबाइल या लैपटॉप को रखने की कोशिश नहीं करना चाहिए. इनकी विद्युत-चुंबकीय किरणें (EMF) नींद की गुणवत्ता और मानसिक स्वास्थ्य को बिगाड़ाने का काम ज्यादा करती है. इतना ही नहीं, Radiation से दिल के दौरे का खतरा भी ज्यादा पड़ सकता है. 

Advertisement