BB क्रीम या CC क्रीम? खरीदने से पहले जान लें इनके बीच का अंतर

BB क्रीम और CC क्रीम दिखने में एक जैसी, लेकिन इनका काम बिल्कुल अलग है. क्या आप भी गलत क्रीम चुनकर अपने पैसे और स्किन बर्बाद कर रहे हैं? असली फर्क जानने के लिए और अपनी स्किन के लिए सही चुनाव करने के लिए अभी पढ़ें.

Published by Shivani Singh

सोचिए, आप किसी दुकान में हैं या फोन पर ऑनलाइन स्क्रॉल कर रहे हैं, और अचानक दो प्रोडक्ट्स आपके सामने आते हैं: BB क्रीम और CC क्रीम। दोनों दिखने में एक जैसे हैं, सुनने में भी एक जैसे लगते हैं, लेकिन ब्यूटी एक्सपर्ट्स कहते हैं कि ये दोनों बिल्कुल अलग हैं.

क्या आप भी इस उलझन में पड़ जाते हैं कि आखिर अंतर क्या है? क्या अपनी मेहनत की कमाई खर्च करने से पहले आप यह पक्का करना चाहते हैं कि आप सही चीज़ चुन रहे हैं? चलिए, इस कंफ्यूजन को हमेशा के लिए दूर करते हैं और इसे बेहद आसान भाषा में समझते हैं.

BB और CC क्रीम इनका मतलब क्या है?

BB क्रीम: इसकी शुरुआत जर्मनी में हुई थी और पहले इसे स्किन को ‘हीलिंग’ (ठीक करने) देने वाले प्रोडक्ट के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था. बाद में, कोरियन ब्यूटी इंडस्ट्री ने इसे एक ऐसे हाइब्रिड प्रोडक्ट के रूप में पेश किया जिसमें स्किनकेयर और मेकअप, दोनों के गुण थे.

CC क्रीम: इसे बाद में लाया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य स्किन की रंगत (Skin Tone) को सुधारना और दाग-धब्बों को छिपाना था. आसान शब्दों में कहें तो CC क्रीम, BB क्रीम का ही एक एडवांस्ड वर्जन है जिसमें ‘कलर करेक्शन’ की खूबी जोड़ दी गई है.

BB क्रीम: जब आपको चाहिए ‘नेचुरल निखार’

अगर आप भारी मेकअप के बिना अपनी स्किन को थोड़ा बेहतर और फ्रेश दिखाना चाहते हैं, तो BB क्रीम आपके लिए बेस्ट है. आजकल “नो-मेकअप” लुक काफी ट्रेंड में है और BB क्रीम इसी के लिए बनी है.

BB का मतलब क्या है? BB का मतलब है ‘ब्यूटी बाम’ (Beauty Balm)। यह एक ऐसा बाम है जो वक्त के साथ आपकी स्किन की खूबसूरती बढ़ाता है और उसे हल्का सा परफेक्ट टच देता है.

Related Post

यह कैसे काम करती है?

  • हल्का अहसास: यह स्किन पर बहुत हल्की होती है और आसानी से ब्लेंड हो जाती है.
  • नेचुरल फिनिश: यह छोटी-मोटी कमियों को ढककर चेहरे पर एक सॉफ्ट चमक लाती है.
  • कमी: अगर आपके चेहरे पर गहरे निशान या आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स हैं, तो यह उन्हें पूरी तरह नहीं छिपा पाएगी, क्योंकि यह भारी कवरेज के लिए नहीं बनी है.

CC क्रीम: जब स्किन को थोड़ी ‘एक्स्ट्रा मदद’ चाहिए

CC क्रीम को आप अपनी स्किन का ‘प्रॉब्लम सॉल्वर’ मान सकते हैं. इसका पूरा नाम है ‘कलर करेक्टर’ (Color Corrector)। यह खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो असमान रंगत या पिगमेंटेशन से परेशान हैं.

यह BB क्रीम से कैसे अलग है?

  • करेक्शन पर फोकस: जहाँ BB क्रीम सिर्फ चमक बढ़ाती है, वहीं CC क्रीम चेहरे की रेडनेस (लालिमा), डार्क पैच और असमान टोन को ठीक करने का काम करती है.
  • बेहतर कवरेज: यह फाउंडेशन जितनी भारी तो नहीं होती, लेकिन BB क्रीम से थोड़ा ज्यादा कवरेज देती है.
  • स्किनकेयर के फायदे: ज्यादातर CC क्रीम्स में एंटी-एजिंग और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे गुण होते हैं, जो स्किन की समस्याओं को अंदर से ठीक करने में मदद करते हैं.

शादी, पार्टी या किसी खास मौके के लिए, जहाँ आप एक फ्लॉलेस (बेदाग) लुक चाहते हैं लेकिन भारी फाउंडेशन से बचना चाहते हैं, वहां CC क्रीम सबसे अच्छा विकल्प है.

सही चुनाव कैसे करें?

आपकी स्किन टाइप और जरूरत के हिसाब से यहाँ एक छोटा सा गाइड है:

फीचर BB क्रीम (Beauty Balm) CC क्रीम (Color Correcting)
मुख्य काम हाइड्रेशन और नेचुरल ग्लो रंगत सुधारना और दाग छिपाना
कवरेज बहुत हल्का (Sheer) मध्यम (Medium)
स्किन टाइप ड्राई या नॉर्मल स्किन के लिए बेस्ट ऑयली या कॉम्बिनेशन स्किन के लिए बेस्ट
फिनिश ड्यूई और फ्रेश अक्सर सेमी-मैट

प्रो टिप: अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो BB क्रीम चुनें क्योंकि यह नमी देती है. अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो CC क्रीम चुनें क्योंकि यह अक्सर मैट फिनिश में आती है और तेल को कंट्रोल करती है.

सीधी सी बात है अगर आप सिर्फ चेहरे को थोड़ा निखारना और फ्रेश दिखाना चाहते हैं, तो BB क्रीम उठाएं। लेकिन अगर आपको दाग-धब्बों या असमान रंगत को छिपाने की ज़रूरत है, तो CC क्रीम आपकी पक्की दोस्त है.

अस्वीकरण: यहाँ दी गई जानकारी केवल सामान्य शिक्षा के उद्देश्य से है. यह किसी डॉक्टर या स्किन एक्सपर्ट की सलाह का विकल्प नहीं है. अपनी स्किन के लिए कोई भी नया प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट ज़रूर करें या डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें.

Shivani Singh
Published by Shivani Singh

Recent Posts

मैरी क्रिसमस 2025, यहां देखें बच्चों और बड़ों के लिए यूनिक केक और कप केक डिजाइन्स

क्रिसमस 2025 (Christmas 2025) को लेकर लोगों में भारी उत्साह (Excitement) देखने को मिल रहा…

December 23, 2025

मानुषी छिल्लर के चमकते चेहरे का राज क्या है? जानिए उनका डेली स्किनकेयर रूटीन

Manushi Chhillar's Skincare Routine: एक्ट्रेस और फॉर्मर मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने अपनी ग्लोइंग स्किन…

December 23, 2025

Fact Check: क्या इनकम टैक्स विभाग पढ़ेगा आपके बैंक डिटेल्स और पर्सनल चैट्स? जानें इस वायरल दावे की हकीकत!

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग आपके ईमेल और…

December 23, 2025

PM Modi ने की नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर से मुलाकात, क्या हुई बात? खुद बताया

PM Modi Meets Neeraj Chopra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज…

December 23, 2025

Smog Relief Drinks: स्मॉग से बिगड़ रही हालत? ये 5 देसी आयुर्वेदिक ड्रिंक्स, फेफड़े रहेंगे साफ और सेहत रहेगी दुरुस्त

Smog Relief Drinks: बढ़ते स्मॉग और जहरीले प्रदूषण का सबसे गंभीर असर हमारे फेफड़ों और…

December 23, 2025