लैपटॉप पर बैठे-बैठे अकड़ गई कमर? तो एक बार बाबा रामदेव के ये योगासन करें ट्राय

Ramdev Baba Yogasan: लंबे समय तक लैपटॉप पर बैठने या भारी सामान उठाने से कमर दर्द की समस्या बढ़ जाती है. इससे छुटकारा पाने के लिए अगर आप बाबा रामदेव के बताए ये 5 योगासन को अपना लें तो आपको असर जरूर दिखेगा.

Published by Shraddha Pandey

Yoga poses for back pain: आजकल लंबे समय तक एक ही जगह बैठना, लैपटॉप पर काम करना या भारी सामान उठाना कमर दर्द का बड़ा कारण बन गया है. ये समस्या अब उम्र या जेंडर नहीं देखती- पुरुष हों या महिलाएं, हर कोई इससे परेशान है. शुरुआत में लोग दर्द को मामूली समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन समय पर ध्यान न देने से ये परेशानी क्रॉनिक हो सकती है.

अक्सर लोग दवाइयों या पेन रिलीफ स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं, पर ये सिर्फ अस्थायी राहत देते हैं. अगर आप प्राकृतिक और स्थायी समाधान चाहते हैं, तो योग आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है. योग गुरु बाबा रामदेव के अनुसार, नियमित योगाभ्यास से न सिर्फ कमर दर्द बल्कि कई अन्य बीमारियों से भी छुटकारा पाया जा सकता है. उन्होंने अपनी किताब “Yog: Its Philosophy & Practice” में भी योग के फायदों को विस्तार से बताया है.

1. उष्ट्रासन (ऊंट मुद्रा)

इस योगासन से कमर की स्ट्रेचिंग होती है और मांसपेशियां मजबूत बनती हैं. शरीर को पीछे झुकाकर किया जाने वाला यह आसन रीढ़ की हड्डी को लचीला बनाता है. शुरुआत में घुटनों के नीचे गद्दा लगाकर करें ताकि दर्द महसूस न हो.

2. भुजंगासन (कोबरा मुद्रा)

पेट के बल लेटकर गर्दन और छाती को ऊपर उठाने वाला यह आसन पीठ दर्द कम करता है और पेट की चर्बी घटाने में मदद करता है. इससे रीढ़ की हड्डी की लचक बढ़ती है और शरीर में एनर्जी आती है.

Related Post

3. शलभासन (टिड्डी मुद्रा)

यह आसन पीठ और पेट दोनों को मजबूत करता है. पेट के बल लेटकर एक-एक पैर पीछे की ओर ऊपर उठाएं. इससे कमर दर्द में राहत मिलती है और पेट की चर्बी भी घटती है.

4. धनुरासन (धनुष मुद्रा)

पेट के बल लेटकर पैरों को हाथों से पकड़कर ऊपर उठाएं। यह आसन शरीर को धनुष जैसा आकार देता है. इससे कमर लचीली होती है, पाचन सुधरता है और दर्द कम होता है.

5. मर्कटासन (बंदर मुद्रा)

इस आसन में घुटनों को मोड़कर पैरों को एक ओर और गर्दन को दूसरी ओर मोड़ा जाता है. यह रीढ़ की हड्डी को स्ट्रेच करता है और तुरंत राहत देता है. इसे रोजाना करने से कमर दर्द धीरे-धीरे खत्म हो सकता है.

Shraddha Pandey
Published by Shraddha Pandey

Recent Posts

The Girlfriend Movie OTT Release: कॉलेज लाइफ शुरू करने से पहले ज़रूर देखें ये फ़िल्म! वरना कर सकते हैं बहुत बड़ी गलती

कॉलेज लाइफ में कदम रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक ज़रूरी फ़िल्म ‘The Girlfriend’. प्यार,…

December 5, 2025

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025