MP News: विनोद तुम बहुत बदसूरत हो! मैं तुम्हारे साथ नहीं रह सकती। आपको बता दें, ये शब्द उस पत्नी के हैं जिसके पति ने उसे बुलंदियों तक पहुँचाने के लिए कड़ी मेहनत की है। उसे पढ़ाई लिखाने से लेकर समाज तक के ताने सहने तक शख्स ने हर वो काम किया जो उसे करना चाहिए था, लेकिन एक समय पर पत्नी ने अपने ही पति को गालियाँ देकर इतना बेइज्जत किया कि पति को पुलिस की मदद लेनी पड़ी।
जानिए पूरा मामला
आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह पूरा मामला ओरछा रोड थाना क्षेत्र के भगवंतपुरा का है। दरअसल, विनोद अहिरवार की शादी करीब 2 साल पहले जून 2023 में गोमती अहिरवार से हुई थी। बताया जा रहा है कि तब गोमती ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं थी। वहीँ 12वीं तक पढ़ी गोमती की उस समय शादी हो चुकी थी। शादी के बाद भी गोमती की पढ़ाई में रुचि रही। पति के सहयोग से उसने अपनी पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई पूरी करने के बाद गोमती के बदले रवैये ने पूरे ससुराल वालों को चौंका दिया है।
बीएस इस वजह से छोड़ा पति का साथ
विनोद का कहना है कि उसने बड़ी मेहनत और लगन से अपनी पत्नी गोमती की पढ़ाई पूरी करवाई थी। उसने गोमती को पढ़ा-लिखाकर स्नातक की डिग्री हासिल करवाई थी । लेकिन जब गोमती पढ़-लिखकर काबिल हो गई, तो उसने अपने ही पति के साथ रहने से इनकार कर दिया। उसने कहा, “तुम बदसूरत हो… मैं तुम्हारे साथ नहीं रहना चाहती। इतना ही नहीं पति का कहना है कि गोमती उसे हमेशा धमकी देती है कि वो ससुराल नहीं जाना चाहता और अगर वो वहाँ गया तो वो उसे जान से मार देगी। पति का आगे कहना है कि क्योंकि वो सांवला है और उसकी पत्नी सुंदर है, इसलिए गोमती अक्सर उसे धमकाती और ताने मारती थी। फ़िलहाल विनोद अपने परिवार के साथ एसपी ऑफिस पहुँचा है और पुलिस से जल्द से जल्द इस मामले पर कार्रवाई करने की मांग की।

