Categories: देश

Agnivesh Agarwal Death Reason: मौत के मुंह से आने वाले थे बाहर, फिर कैसे अचानक चली गई जान? अब सामने आया अग्निवेश की मौत के पीछे का राज

Agnivesh Agarwal Death Reason: वेदांता ग्रुप के चेयरमैन और मशहूर बिजनेसमैन अनिल अग्रवाल के बड़े बेटे अग्निवेश अग्रवाल का बुधवार, 7 जनवरी 2026 को न्यूयॉर्क में निधन हो गया है. वह 49 साल के थे. अनिल अग्रवाल ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है.

Published by Preeti Rajput

Agnivesh Agarwal Death Reason: वेदांता ग्रुप के चेयरमैन और मशहूर बिजनेसमैन अनिल अग्रवाल के बड़े बेटे अग्निवेश अग्रवाल को बुधवार को न्यूयॉर्क में निधन हो गया है. अग्निवेश अग्रवाल 49 साल के थे. वह खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दुखद खबर सामनेरही है. पिता अनिल अग्रवाल जीवन कासबसे काला दिन” बताया.

अग्निवेश अग्रवाल का हुआ निधन 

चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का निधन अमेरिका के न्यूयॉर्क में उनका निधन कार्डियक अरेस्ट (अचानक दिल का दौरा) से हुआ. वह Mount Sinai Hospital, New York में इलाज के लिए भर्ती थे. दरअसल,  कुछ दिन पहले स्कीइंग (skiing) के दौरान एक हादसा हुआ था, जिसमें वे घायल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान परिवार को लगा कि वह ठीक हो रहे हैं, लेकिन अचानक उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया और कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हो गई. 

Related Post

कैसे हुआ अग्निवेश अग्रवाल का निधन?

अनिल अग्रवाल के मुताबिक, अग्निवेश अग्रवाल में स्कीइंग के दौरान एक दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गए थे. जिसके बाद न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई अस्पताल में उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. वह अच्छी तरह रिकवर कर रहे थे, लेकिन अचानक कार्डियक अरेस्ट ने उनकी जान ले ली. बता दें कि, अग्निवेश अग्रवाल के साथ अमेरिका में स्कीइंग के दौरान एक हादसा हुआ था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हालांकि उन्हें कहां-कहां चोट आई थी. इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है

अग्निवेश अग्रवाल का पूरी जानकारी 

अग्निवेश का जन्म 3 जून 1976 को पटना में हुआ था. उन्होंने Mayo College, अजमेर से पढ़ाई की और बाद में Fujeirah Gold कंपनी स्थापित की. वे हिंदुस्तान जिंक के चेयरमैन भी थे और वेदांता समूह की कंपनी Talwandi Sabo Power Limited (TSPL) के निदेशक मंडल में शामिल थे. उनके पिता ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह उनके जीवन का “सबसे दर्दनाक दिन” है और बेटे को खो देना उनके लिए अत्यंत भारी हादसा है. उन्होंने बताया कि अग्निवेश सिर्फ उनका बेटा ही नहीं बल्कि उनका दोस्त, गर्व और पूरी दुनिया था. 

Preeti Rajput

Recent Posts

‘लोगों की दाल रोटी नहीं चलती…’, संजय मांजरेकर पर क्यों भड़के विराट कोहली के बड़े भाई?

Virat Kohli: पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने हाल ही में विराट कोहली पर कमेंट करते…

January 9, 2026

Shaurya Yatra: 1000 साल का स्वाभिमान, 108 घोड़ों की शौर्य यात्रा…पीएम मोदी भी होंगे शामिल; यहां जानें ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ का इतिहास

Somnath Swabhiman Parv: सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में धार्मिक अनुष्ठान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, 72-घंटे अखंड ओंकार जाप,…

January 9, 2026

AI गर्लफ्रेंड का अजीब ब्रेकअप! इस एक वजह से टूटा रिश्ता, जानकर रह जाएंगे दंग

AI Girlfriend Ends Relationship: एक अनोखी घटना ने सोशल मीडिया पर चर्चा छेड़ दी है.…

January 9, 2026