Aadhar Card 2025 QR Code Update: भारत की यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी (UIDAI) आधार कार्ड में बड़ा बदलाव करने पर विचार कर रही है. इस बदलाव के अनुसार, नए आधार कार्ड पर केवल कार्ड धारक की फोटो और QR कोड दिखेगा. नाम, पता और 12 अंकों का आधार नंबर कार्ड से हटा दिया जाएगा. UIDAI के सीईओ भुवनेश कुमार ने एक ऑनलाइन सम्मेलन में बताया कि ये बदलाव दिसंबर 2025 में लागू किए जाने वाले नए नियमों के तहत होगा. इसका मेन उद्देश्य डेटा का दुरुपयोग रोकना और होटल, इवेंट आयोजकों जैसी संस्थाओं द्वारा अवैध ऑफलाइन सत्यापन को रोकना है.
क्यों हटाए जा रहे आधार कार्ड के डिटेल?
भुवनेश कुमार ने बताया कि इस बदलाव के पीछे मेन कारण सुरक्षा है. उनका कहना है कि कार्ड पर ज्यादा जानकारी होने पर लोग उसे आसानी से स्वीकार कर लेते हैं और जो लोग दुरुपयोग करना जानते हैं, वे उसका फायदा उठा सकते हैं.
वास्तव में, आधार अधिनियम के अनुसार, ऑफलाइन सत्यापन के दौरान आधार नंबर या बायोमेट्रिक डेटा एकत्रित, उपयोग या संग्रहित करना कानूनन सही नहीं है. लेकिन कई संस्थाएं अब भी आधार कार्ड की फोटोकॉपी इकट्ठा करती हैं, जिससे धोखाधड़ी और पहचान की चोरी का खतरा बढ़ जाता है.
QR कोड में सेफ जानकारी
नए आधार कार्ड में सभी जरूरी जानकारी QR कोड में सेफ होगी. इसे केवल सही प्रमाणिकता चैनलों के जरिए ही एक्सेस किया जा सकेगा. कुमार ने साफ किया कि “आधार को किसी दस्तावेज की तरह उपयोग नहीं किया जाना चाहिए. इसे केवल आधार नंबर या QR कोड के जरिए सत्यापित किया जाना चाहिए. अन्यथा ये नकली दस्तावेज बन सकता है.”
डिजिटल सत्यापन के लिए नई ऐप
UIDAI इस बदलाव को सपोर्ट करने के लिए एक नई आधार ऐप लाने वाली है, जो मौजूदा mAadhaar ऐप की जगह लेगी. नई ऐप में QR कोड आधारित सत्यापन और चेहरे की पहचान (फेशियल रिकग्निशन) तकनीक का इस्तेमाल होगा.
इस ऐप के जरिए लोग अपनी जानकारी चुनिंदा रूप से शेयर कर पाएंगे और उनकी प्राइवेसी बनी रहेगी. ये विभिन्न जगहों पर इस्तेमाल की जा सकेगी, जैसे कि इवेंट में प्रवेश, होटल में चेक-इन, उम्र सत्यापन और आवासीय क्षेत्रों में प्रवेश. इसका तरीका एयरपोर्ट पर DigiYatra प्रणाली के समान होगा.

