Categories: देश

भरे हुए टॉयलेट, तंबाकू वाले वॉशबेसिन; ट्रेनों की हालत पर सामने आई CAG Report

Train Toilet Cleanliness: हाल ही में CAG की तरफ से एक रिपोर्ट जारी की गई है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्रेनों में सफर करने वाले लोग किस-किस तरह की समस्याओं का सामना कर रहे हैं। जी हाँ CAG ने दूरी की ट्रेनों में साफ-सफाई की स्थिति को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं ।

Published by Heena Khan

Train Toilet Cleanliness: हाल ही में CAG की तरफ से एक रिपोर्ट जारी की गई है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्रेनों में सफर करने वाले लोग किस-किस तरह की समस्याओं का सामना कर रहे हैं। जी हाँ CAG ने दूरी की ट्रेनों में साफ-सफाई की स्थिति को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं । रिपोर्ट के मुतबिक 40 प्रतिशत से ज़्यादा यात्री ट्रेनों के शौचालयों की सफाई से काफी नाराज हैं, जबकि आधे से ज़्यादा यात्रियों ने ट्रेन में उपलब्ध हाउसकीपिंग सेवाओं को लेकर असंतुष्टता जताई है। आपको बता दें, यह सर्वेक्षण 2018-19 से 2022-23 की अवधि के दौरान 96 ट्रेनों में 2,426 यात्रियों के बीच किया गया था।

गंदगी से परेशान यात्री

कैग ने इन्ही मामलो को लेकर कहा कि ट्रेनों में भरे हुए शौचालय, गंदे वॉशबेसिन, पानी की कमी और गंदे वेस्टिब्यूल क्षेत्र जैसी समस्याएं आम हैं। हालांकि, शौचालयों की सफाई से संबंधित 89 फीसदी शिकायतों का समय पर समाधान कर दिया गया, वहीँ अब भी कई तरह की समस्याएं जारी हैं। दरअसल, कर्मचारियों, सफाई उपकरणों की कमी और रेलवे अधिकारियों द्वारा अनियमित निगरानी को खराब सफाई के मुख्य कारणों के रूप में दर्शाया गया है। वहीँ इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि एसी कोचों में बायो-टॉयलेट की हालत नॉन-एसी कोचों से बेहतर थी। लेकिन पूर्वी तट, पश्चिमी और पूर्वी रेलवे जैसे पांच जोनों में 50 फीसदी से ज्यादा यात्री गंदगी को लेकर नाराज हैं। वहीं, उत्तरी और उत्तर मध्य रेलवे में 90 फीसदी से ज्यादा यात्रियों ने सफाई को लेकर संतोष व्यक्त किया।

आवारा था Nikki का पति? Vipin का दूसरी लड़की के साथ ऐसा Video हुआ वायरल, देख खौल उठेगा खून

बायो-टॉयलेट सबसे बड़ी समस्या

वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें, कैग ने यात्रियों द्वारा बायो-टॉयलेट के दुरुपयोग को भी एक बड़ी समस्या बताया है। जिसके चलते जागरूकता अभियान चलाने की भी अपील की गई है। इतना ही नहीं इस दौरान पानी की कमी को बड़ी समस्या बताया है। वहीँ इस सर्वेक्षण में शामिल 2,426 यात्रियों में से 366 ने शौचालयों और वॉशबेसिन में पानी की कमी की शिकायत दर्ज कराई है। वहीँ साल 2022-23 में, रेल मदद ऐप के माध्यम से पानी की कमी से संबंधित एक लाख से अधिक मामले भी दर्ज कराए गए हैं।

Heena Khan

Recent Posts

शिव भक्ति में डूबी ग्लैमरस राशा थड़ानी, एक्टिंग के बाद अब किया ये काम; प्रभास ने भी बांधे तारीफों के पुल

Rasha Thadani: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाइकी लाइका'…

January 30, 2026

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में छिपे 3 आतंकियों का क्या है पाकिस्तान से कनेक्शन, तलाशी ऑपरेशन शुरू; इंटरनेट सेवा बंद

Anti-Terror Strike in J&K: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन आतंकियों के…

January 30, 2026

क्या सच में अलग हो रहे हैं गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला? एक्ट्रेस ने दिया बयान..!

टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा चमोला ने हाल ही में एक पोस्ट डाली थी जिससे लोग उनके…

January 30, 2026