Tej Pratap Yadav: सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव के साथ अपनी फोटो को लेकर विवादों में घिरे आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप सोमवार को अनुष्का से मिलने उनके घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘हमारा पारिवारिक रिश्ता है, इसीलिए मैं उनसे मिलने आया हूं, मुझे कोई नहीं रोकेगा।’ इस घटना के चलते तेज प्रताप को लालू यादव ने पार्टी और परिवार से निकाल दिया है। इससे पहले तेज प्रताप ने आरोप लगाया था कि उनका फेसबुक हैक कर लिया गया और फोटो से छेड़छाड़ कर साजिश के तहत पोस्ट किया गया।
पोस्ट में किया था ये दावा
पब्लिश होने के बाद डिलीट किए गए पोस्ट में दावा किया गया था कि तेज प्रताप 12 साल से अनुष्का के साथ रिलेशनशिप में हैं। अनुष्का के साथ वायरल फोटो और वीडियो पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा था कि प्यार तो सभी करते हैं। प्यार किया तो किया। इसमें कोई गलती नहीं है। पार्टी और परिवार से निकाले जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे लोगों के दिलों से कोई नहीं हटा सकता। वायरल पोस्ट पर उन्होंने कहा कि वो मेरा पोस्ट था और मैंने ही पोस्ट किया था।
पार्टी से निकाले जाने पर तेज प्रताप ने क्या कहा?
आरजेडी से 6 साल के लिए निकाले जाने के सवाल पर तेजप्रताप ने कहा कि जो लोग इस भ्रम में हैं, जिन्होंने मुझे संगठन से निकाल दिया, मैं सबसे पहले अपने पिता को सर्वोच्च मानता हूं। इसलिए मैं एक लंबी लकीर खींचना चाहता हूं और इसी में मैं आगे बढ़ा हूं। अब मैं लोगों के लिए काम करना चाहता हूं। हसनपुर की जनता ने इसीलिए मुझे चुना है। इस बार मैं चुनाव लड़ूंगा। तेजप्रताप ने ये सारी बातें एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कही।

