Categories: देश

Tej Pratap Yadav: पिता से टूटा रिश्ता, देशभक्ति की राह पर चले तेज प्रताप, बोले- ‘PM मोदी मुझे मौका दें’

Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव ने PM मोदी से अपील की कि "बस एक मौका दीजिए, मुझे बॉर्डर पर भेज दीजिए, मैं देश के लिए मरने को तैयार हूं।" उन्होंने कहा कि राजनीति में रहकर नहीं, बल्कि एक सैनिक बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं।

Published by

Tej Pratap Yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों चर्चा में हैं। पार्टी और परिवार दोनों से दूरी बना चुके तेज प्रताप अब अकेले अपने सरकारी बंगले में रह रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एबीपी न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे किए, जिनमें से कुछ ने लोगों को चौंका दिया। इस दौरान तेज प्रताप यादव ने PM मोदी से अपील की कि “बस एक मौका दीजिए, मुझे बॉर्डर पर भेज दीजिए, मैं देश के लिए मरने को तैयार हूं।” उन्होंने कहा कि राजनीति में रहकर नहीं, बल्कि एक सैनिक बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। ये बयान एक ऐसे नेता का था, जो इन दिनों राजनीति से हाशिए पर हैं लेकिन दिल में देशभक्ति की भावना लिए हुए हैं।

क्या फिर से चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप?

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने इंटरव्यू के दौरान साफ किया कि वह चुनाव लड़ेंगे, और अपनी पुरानी सीट हसनपुर की जनता को अपनी पहली प्राथमिकता बताया है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वे किस पार्टी से या किस सीट से लड़ेंगे, लेकिन उनके तेवर बता रहे थे कि वे राजनीति छोड़ने वाले नहीं हैं। लेकिन अब उनके सामने चुनौती यह है कि बिना पार्टी बैकअप और पारिवारिक समर्थन के वे कैसे जनता तक पहुंचेंगे.

पिता से दूरी, मां से रिश्ता कायम

तेज प्रताप ने ये भी स्वीकार किया कि उनकी अपने पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से अब बात नहीं होती। उन्होंने कहा कि मां राबड़ी देवी से उनका संपर्क बना हुआ है लेकिन लालू जी से रिश्ते में खामोशी है। जब उनसे पूछा गया कि वे पिता से मिलने क्यों नहीं जाते, तो उनका जवाब था, “जब मैं खुद बन जाऊंगा, तब जाऊंगा।”  उन्होंने यह भी कहा कि वह पिता से नहीं लड़ेंगे, लेकिन जो हुआ उसे बदला भी नहीं जा सकता। अब वे जनता से न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

Related Post

तेज प्रताप का अधूरा सपना

इंटरव्यू के दौरान तेज प्रताप यादव ने खुलासा किया कि उनका एक सपना पायलट बनने का था, जो अधूरा रह गया। बता दें, उन्होंने 2010–11 में BR Flying Institute से कमर्शियल पायलट की ट्रेनिंग शुरू की थी, लेकिन राजनीतिक जिम्मेदारियों के चलते उसे बीच में छोड़ना पड़ा। वहीं, अब उन्होंने अपने उस सपने को दोबारा पूरा करने की इच्छा जताई है।

तेज प्रताप यादव का यह इंटरव्यू साफ तौर पर दिखाता है कि वे सिर्फ एक राजनेता नहीं, बल्कि एक जज्बाती इंसान हैं, जिनके अंदर देशभक्ति, पारिवारिक पीड़ा और अधूरे सपनों की एक जंग चल रही है।

Published by

Recent Posts

माघ मेला 2026 के लिए तैयार प्रयागराज! इस बार दिखेगा कुछ खास

हर साल प्रयागराज की पवित्र भूमि माघ मेले के दौरान आस्था के एक भव्य संगम…

December 13, 2025

90 के दशक के दो बॉलीवुड अभिनेता: हीरो के रूप में असफल, लेकिन विलेन बनकर छा गए

Bollywood Actor: 1990 का दशक बॉलीवुड के लिए सितारों से भरा दौर था. इसी दौर…

December 13, 2025

‘मेस्सी से माफी मांगती हूं’, स्टेडियम बवाल पर CM ममता ने क्या कहा?

Mamata Banerjee on Lionel Messi: कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में लियोनल मेस्सी के फैंस…

December 13, 2025