Muharram 2025: बिहार के दरभंगा जिले में शनिवार यानी 5 जुलाई शाम मुहर्रम जुलूस के दौरान भगदड़ मच गई। दरअसल यहाँ जुलूस को बिजली का झटका लगा। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीँ दरभंगा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने इस बात की जानकारी दी कि यह घटना उस समय हुई जब मुहर्रम जुलूस सकतपुर थाना क्षेत्र के ककोरहा गांव से गुजर रहा था। इस दौरान उन्होंने बताया कि इसी दौरान ताजिया का एक हिस्सा हाईटेंशन बिजली के तार के संपर्क में आ गया। उन्होंने कहा, “घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए।
घायल हुए 24 लोग
इस दौरान उन्होंने मीडिया को इस बात की जानकारी दी कि, वहां मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिसकर्मी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले गए। उन्होंने कहा कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जुलूस के बीच हुआ बड़ा हादसा
पुलिस ने इस बात की भी जानकारी दी कि एक घटना में मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर इलाके में जुलूस के दौरान दो अलग-अलग समुदायों के समूहों के बीच झड़प में दो लोग घायल हो गए। पत्रकारों से बात करते हुए, मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) सुशील कुमार ने कहा कि यह घटना उस समय हुई जब मुहर्रम का जुलूस बरियारपुर पुलिस थानाक्षेत्र के गौरीहार इलाके से गुजर रहा था।