Categories: देश

पत्नी सुनेत्रा या फिर कोई और? अजित पवार के बाद कौन संभालेगा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की कमान?

Sunetra Pawar: पत्नी सुनेत्रा या फिर अजित पवार के दो बेटों पार्थ और जय. अब सवाल है कि अजित पवार के बाद NCP को कौन लीड करेगा?

Published by JP Yadav

Sunetra Pawar: महाराष्ट्र के बारामती जिले में बुधवार (28 जनवरी, 2026) को भीषण विमान क्रैश में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. विमान हादसे में अजित पवार समेत 5 लोगों की मौत हो गई. राज्य के कई जिलों से समर्थकों और नेताओं के बिलख-बिलखकर रोने की फोटोज और वीडियोज सामने आए हैं. इस बीच अजित पवार के निधन के बाद यह सवाल तेजी से लोगों के जेहन में उठ रहा है कि अब राज्य में  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की कमान किसके हाथ में होगी? अजित पवार NCP के सबसे मजबूत नेता थे. उन्होंने पार्टी में दूसरी श्रेणी के नेता को तैयार भी नहीं किया था, क्योंकि उन्हें अभी जरूरत भी नहीं थी. यहां पर बता दें कि उनके परिवार के करीब-करीब सभी सदस्य राजनीति में हैं. इस कड़ी में पत्नी सुनेत्रा राज्यसभा सदस्य हैं, जबकि  अजित पवार के दो बेटे हैं बेटे पार्थ और जय भी एक्टिव हैं. अब सवाल है कौन पार्टी को लीड करेगा? 

अजित पवार के परिवार में कुल 4 सदस्य हैं. उनकी पत्नी का नाम सुनेत्रा पवार है और वह पति के साथ चुनावी सभाओं और कार्यक्रमों में अक्सर नजर आती थीं. सुनेत्रा पवार की एक और पहचान भी है कि वह महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री पद्मसिंह बाजीराव पाटिल की बहन हैं. ऐसे में महाराष्ट्र में उनकी पहचान एक प्रभावशाली नेता के रूप में है. अगर NCP के नेताओं ने चाहा तो सुनेत्रा पवार को पार्टी मुखिया बनाया जा सकता है.  वहीं, परिवार से अलग बात करें तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में अजित पवार के बाद दूसरी श्रेणी के नेताओं में राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे बडे़ नाम हैं. ऐसी यह भी हो सकता है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की कमान प्रफुल्ल पटेल को मिले.

अजित पवार का बेटा संभालेंगे NCP की कमान!

अजित पवार का बड़ा बेटा पार्थ पवार हैं. पार्थ ने मावल लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था लेकिन उन्हें हार मिली. वहीं, छोटा बेटा जय पवार फिलहाल राजनीति से दूर हैं और किसी सार्वजनिक भूमिका में नहीं दिखते हैं. 

Related Post

सिर्फ 23 साल की उम्र में राजनीति में ली थी एंट्री

22 जुलाई 1959 को जन्में अजित पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के संस्थापक शरद पवार के भतीजे थे. वर्ष 1991 में अजित पवार पहली बार बारामती से सांसद चुने गए. इसके बाद राजनीति में पीछे मुड़कर नहीं देखा. इस दौरान उन्हें अपने चाचा शरद पवार का भी साथ मिला.  अजित ने सिर्फ 23 साल की उम्र में ही राजनीति में प्रवेश किया था.  23 साल में वह कोऑपरेटिव शुगर फैक्टरी के बोर्ड में सदस्य बन गए थे. इसके बाद वर्ष 1991 में वह पुणे सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष बने.  राजनीति में कई सालों तक मंत्री रहे अजित पवार अपने चाचा शरद पवार से 2023 में ही अलग हो गए थे और एनसीपी पर काबिल हो गए थे. इसके बाद उनकी पार्टी ही असली पार्टी हो गई.  

कुल 5 लोगों ने गंवाई विमान हादसे में जान

यहां पर बता दें कि छोटे विमान ने मुंबई से  बारामती के लिए सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर उड़ान भरी. सुबह करीब आठ बजकर 45 मिनट पर यह रडार की पहुंच से गायब हो गया.  फिर 8 बजकर 50 मिनट पर विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बारामती के पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह गिल के मुताबिक, दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई. इसके चलते विमान  में सवार 5 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अजित पवार भी शामिल थे. 

JP Yadav
Published by JP Yadav

Recent Posts

वेदों से लेकर रामचरितमानस तक, दिल्ली में गूंजा मुरारी बापू का संदेश

नई दिल्ली, जनवरी 28: प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु और सनातन धर्म की प्रखर आवाज मोरारी बापू…

January 28, 2026

स्टेज 1 गले का कैंसर कितना खतरनाक? क्या पूरी तरह ठीक हो सकता; जानें एक्सपर्ट्स की राय

Stage 1 Throat Cancer: गले के कैंसर का पता चलने पर किसी भी इंसान की…

January 28, 2026

महाराष्ट्र में अजित पवार के निधन पर 3 दिन का शोक, जानिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद

Maharashtra three-day mourning: उपमुख्यमंत्री अजित पवार की विमान दुर्घटना में मौत के बाद पूरे महाराष्ट्र…

January 28, 2026

शादी करने जा रहे करण वाही और जेनिफर? एक्टर ने हाथ जोड़कर कही ऐसी बात; फैंस भी रह गए हैरान

Jennifer Winget Karan wahi wedding Rumours: करण वाही और जेनिफर विंगेट इन दिनों अपनी पर्सनल…

January 28, 2026