Categories: देश

MP Scam: मध्य प्रदेश में सक्रिय फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर सरकारी नौकरी लगवाने वाला रैकेट।

MP Scam: STF मुख्यालय भोपाल में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर सरकारी नौकरी करने वालों के खिलाफ की गई शिकायत के बाद, ग्वालियर STF ने गोपनीय जांच कर

Published by Swarnim Suprakash

ग्वालियर से संतोष सिंह की रिपोर्ट 

MP Scam: STF की जांच में ग्वालियर-चंबल सहित इंदौर, शाजापुर, विदिशा, होशंगाबाद और बैतूल में पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम सामने आए हैं। टास्क फोर्स (STF) ने प्रदेश भर के 25 ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिन्होंने फर्जी जाती प्रमाण पत्र से सरकारी नौकरी हासिल की है।इनमें GRMC ग्वालियर समूह के जयारोग्य अस्पताल के तीन डॉक्टर भी शामिल जो फर्जी SC (अनुसूचित जाति-जनजाति) प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे हैं। STF की जांच में राजस्व, पुलिस, मेडिकल और PWD विभागों के 25 अधिकारी, कर्मचारी भी सामने आए है, अब इनकी संख्या 50 से ज्यादा हो सकती है।

Related Post

Heavy Rainfall Disaster: ग्रामीण बोले – सीमेंट की जगह मिट्टी-पत्थर डाले, जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग

फ़र्ज़ी जाती प्रमाण पत्र पर सरकारी नौकरी के खिलाफ शिकायत

STF मुख्यालय भोपाल में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर सरकारी नौकरी करने वालों के खिलाफ की गई शिकायत , 27 जून 2025 को 6 लोगों के खिलाफ नामजद और 19 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जांच आगे बढ़ी तो खुलासा हुआ कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल सहित इंदौर, शाजापुर, विदिशा, होशंगाबाद और बैतूल में पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के भी नाम सामने आए हैं। वहीं गजराराजा मेडिकल कॉलेज GRMC समूह के जयारोग्य अस्पताल के एनाटॉमी विभाग में डॉ. दिनेश मांझी, पैथोलॉजी विभाग में विनोद मांझी और बायोलॉजी विभाग में सुमन उर्फ सीमा मांझी के साथ-साथ एक एक्जीक्यूटिव इंजीनियर रजनीश कुमार भी SC के फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर अभी भी नौकरी कर रहे हैं। इस मामले में गजराराजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर (GRMC) के डीन डॉ आर के एस धाकड़ का कहना है कि STF की जांच में हम पूरा सहयोग कर रहे हैं.. और जरूरत पड़ने पर अपने विभाग से मार्गदर्शन लेकर आगे कार्रवाई करेंगे। वहीं STF ग्वालियर का कहना है कि हमारी टीमें जाती प्रमाण पत्र जारी करने वाले कार्यालयों और इनकी पोस्टिंग वाली जगहों पर दस्तावेजों की जांच कर रही हैं अब तक 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है ओर अब इनके मददगारों को भी आरोपी बनाया जाएगा।

STF के जांच कि रिपोर्ट

गौरतलब है कि STF की जांच में पाया गया है कि ज्यादातर फर्जी जाती प्रमाण पत्र ग्वालियर से जारी हुए हैं,ओर इन्हें जारी करने वाले दफ्तरों के कर्मचारी भी इस फर्जीबाड़े में शामिल हैं। इनमें राजस्व, पुलिस, मेडिकल और PWD विभागों अधिकारी और कर्मचारी हैं। इनकी संख्या अब 50 से ज्यादा हो सकती है। ऐसे में इन लोगों के नाम भी FIR में जोड़े जाएंगे। फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी लगवाने के साथ ही इस रैकेट ने ज्वानिंग के बाद संबंधित विभाग में वेरीफिकेशन लेटर पहुंचने पर फर्जी वेरीफिकेशन भी कराया है फिलहाल जांच जारी है।

STF ने जांच के बाद जिन लोगों पर केस दर्ज किया है उनमें ग्वालियर के जवाहर सिंह, सीताराम, सरला देवी, राजेश कुमार, कुसुमा देवी, सुनीता रावत के नाम शामिल हैं। इसके अलावा प्रदेशभर में तैनात नाहर सिंह, बाबूलाल रावत, महेश, मनीष गौतम, हाकिम सिंह, यशकुमार सिंह, अनिल, रेखा, महेंद्र सिंह, लोकेंद्र सिंह, देवीलाल ढीमर, भागीरथ मांझी, अनुपम मांझी, हेमंत बाथम, गीतिका के नाम शामिल शामिल हैं।

Maharashtra Reservation: संजय गुप्ता ने की महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों के लिए आरक्षण की मांग ,जानें क्या कहा?

Swarnim Suprakash
Published by Swarnim Suprakash

Recent Posts

The Girlfriend Movie OTT Release: कॉलेज लाइफ शुरू करने से पहले ज़रूर देखें ये फ़िल्म! वरना कर सकते हैं बहुत बड़ी गलती

कॉलेज लाइफ में कदम रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक ज़रूरी फ़िल्म ‘The Girlfriend’. प्यार,…

December 5, 2025

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025