Categories: देश

Shimla Accident News: मूसलाधार बारिश से हिला शिमला, पांजड़ी में विशाल पेड़ गिरा, कई वाहन चकनाचूर

Himachal Pradesh News: शिमला में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। बीती रात ISBT के पास स्थित पांजड़ी क्षेत्र में बारिश और तेज हवाओं के बीच एक विशाल पेड़ अचानक सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों पर जा गिरा। इस घटना में कई वाहन गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए।

Published by Mohammad Nematullah

विपीन की रिपोर्ट, Himachal Pradesh News: शिमला में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। बीती रात ISBT के पास स्थित पांजड़ी क्षेत्र में बारिश और तेज हवाओं के बीच एक विशाल पेड़ अचानक सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों पर जा गिरा। इस घटना में कई वाहन गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि, सौभाग्य से हादसे के समय वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि टल गई। स्थानीय निवासियों ने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण पेड़ों की जड़ें काफी कमजोर हो चुकी हैं। यही कारण है कि तेज हवाओं और बारिश के दौरान पेड़ गिरने की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि बरसात के मौसम में शहर के कई हिस्सों में पुराने और कमजोर पेड़ खड़े हैं, जो कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं।

प्रशासन की तुरंत कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने सबसे पहले पेड़ को हटाने का कार्य शुरू किया और आसपास का मलबा साफ किया। राहत एवं बचाव कार्य देर रात तक जारी रहा। वाहनों के मालिकों को सुबह घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और अपने क्षतिग्रस्त वाहनों का निरीक्षण किया। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि बरसात के मौसम में शहर के पुराने व कमजोर पेड़ों की समय-समय पर जांच की जाए। जिन पेड़ों से खतरा है, उन्हें काटा या सुरक्षित किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

Related Post

Jaipur Crime News: जयपुर में गोलियों की गूंज, पुराने विवाद ने बना दी रात खौफनाक

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी रह सकता है। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें, अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और बारिश के दौरान पेड़ों या खंभों के पास खड़े होने से बचें।

Mohammad Nematullah
Published by Mohammad Nematullah

Recent Posts

‘कट्टर मुसलमान…’, एआर रहमान के बयान पर बोलीं बांग्लादेशी लेखिका; शाहरुख-सलमान का भी किया जिक्र

A.R. Rahman Controversy: बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने एआर रहमान द्वारा सांप्रदायिकता को लेकर की…

January 20, 2026

Kia Seltos को टक्कर देगी Skoda की ये नई SUV, फीचर्स से लेकर इंटिरियर तक सब है धांसू

Skoda Kushaq facelift 2026: जिन लोगों को कार का काफी शौक है, उनके लिए खुशखबरी…

January 20, 2026

Dhirendra Shastri: ‘नहीं बचेगा कोई हिंदू’, RSS के सम्मेलन में ये क्या बोल गए धीरेंद्र शास्त्री

Dhirendra Shastri: धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में घिरे रहते हैं. वहीं…

January 20, 2026