Vinay Narwal: पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के तीन महीने से ज़्यादा समय बाद, सोमवार 28 जुलाई को श्रीनगर में तीन आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया, इसके लिए ऑपरेशन महादेव चलाया गया। इस बीच, पहलगाम आतंकवादी हमले में शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता विजय नरवाल ने ऑपरेशन महादेव के बारे में बात की है। उन्होंने इस काम के लिए सुरक्षा बलों का आभार व्यक्त किया है और इसे एक बड़ी कामयाबी बताया है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को ढूंढ़कर मारना कोई आसान काम नहीं था।
‘मैं जवानों का शुक्रिया अदा करता हूँ’
विनय नरवाल के पिता विजय नरवाल ने श्रीनगर में हुई मुठभेड़ के बारे में कहा, “सबसे पहले, मैं उस ऑपरेशन में शामिल भारतीय सेना, अर्धसैनिक बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों का शुक्रिया अदा करता हूँ। मैं उनकी बहादुरी, साहस, अदम्य साहस और सरकार द्वारा उन्हें दिए गए सहयोग को सलाम करता हूँ।”
‘जान जोखिम में डालकर आतंकवादियों को मारना आसान काम नहीं था’
पहलगाम हमले में शहीद विनय नरवाल के पिता ने आगे कहा, ‘सुरक्षा बलों के जवानों ने जिस बहादुरी से अपनी जान जोखिम में डालकर आतंकवादियों को ढूंढ़कर मार गिराया, वह कोई आसान काम नहीं था, इसलिए मैं उन्हें बार-बार सलाम करता हूँ। मैं उनकी बहादुरी को सलाम करता हूँ, उन्हें इस काम के लिए पूरा सम्मान मिलना चाहिए। जैसा कि पता चला है कि आतंकवादियों में से एक, हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान शाह, पहलगाम आतंकवादी घटना का मास्टरमाइंड था। हमारे जवानों ने उसे भी मार गिराया है। उसने बहुत बहादुरी दिखाई है।’
‘आतंकवादी हाशिम मूसा के बारे में नरवाल के पिता ने क्या कहा?’
उन्होंने पहलगाम हमले के बारे में आगे कहा, ‘मैं कहूँगा कि इसमें कहीं न कहीं पाकिस्तान और उसकी सेना का हाथ है। पहलगाम हमला उन्हीं ने प्रायोजित किया था। मैंने यह भी सुना है कि हाशिम मूसा वहाँ एक विशेष सुरक्षा समूह का कमांडो था। इसमें कोई शक नहीं कि यह उन्हीं ने प्रायोजित किया था। कहीं न कहीं, आज हमें एक बहुत अच्छी कामयाबी मिली है।’
‘सभी आतंकवादियों का जल्द सफाया होना चाहिए’
विजय नरवाल ने यह भी कहा, “ऐसे सभी आतंकवादियों का, चाहे वे कहीं भी हों, जल्द से जल्द इसी तरह सफाया होना चाहिए। हो सकता है कि मारे गए तीनों लोग पहलगाम हमले में शामिल रहे हों। आपको और मुझे अभी इस बारे में पता नहीं है। वे पहलगाम हमले में शामिल थे या नहीं, लेकिन उनके पास आरडीएक्स और हथियार मिले हैं। वे उन्होंने कहा, ‘’इन आतंकवादियों के पास ऐसे उपकरण हैं जिनका इस्तेमाल आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने के लिए किया जाता रहा है और वे उस क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय थे, इसलिए उनका मारा जाना एक बड़ी सफलता है।’

