Categories: देश

Rajasthan News: डीडवाना में ‘प्लास्टिक मुक्त अभियान’ शुरू, राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी ने किया शुभारंभ

Rajasthan News: पर्यावरण की सुरक्षा करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है,  पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से महत्वपूर्ण 'प्लास्टिक मुक्त अभियान' की शुरुआत डीडवाना जिले से हुई हैं। जिला प्रशासन द्वारा नित नये नवाचार किये जा रहे हैं, नवाचारों को आगे बढ़ाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।

Published by

राहुल माथुर की रिपोर्ट, Rajasthan News: पर्यावरण की सुरक्षा करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है,  पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से महत्वपूर्ण प्लास्टिक मुक्त अभियानकी शुरुआत डीडवाना जिले से हुई हैं। जिला प्रशासन द्वारा नित नये नवाचार किये जा रहे हैं, नवाचारों को आगे बढ़ाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। यह बात सैनिक कल्याण, राजस्व एवं उपनिवेशन राज्य मंत्री विजयसिंह चौधरी ने  जिला कलक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत की पहल पर शुरू कि गए प्लास्टिक मुक्त अभियान के शुभारंभ के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। जिला प्रशासन द्वारा प्लास्टिक मुक्त अभियान का शुभारंभ लाडनूं स्थित जैन विश्व भारती संस्थान के सम्पोषणम् भवन में हुआ

जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाया जागा

इस अवसर पर राज्य मंत्री चौधरी ने कहा कि अभियान से आमजन को जोड़कर जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाया जागा, इसके लिए सबके साथ की जरूरत है। उन्होंने जिला कलक्टर डॉ. महेन्द्र खड़गावत द्वारा यह अभियान को शुरू किए जाने की प्रशंसा की और कहा कि डीडवाना-कुचामन जिले में कलक्टर डॉ खड़गावत और एसपी ऋचा तोमर की जोड़ी बेहतर प्रशासनिक अधिकारियों की जोड़ी है, जो लगातार नवाचार कर रही है।

इस अवसर पर राज्य मंत्री चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए गए ‘स्वच्छता अभियान’ और हरियालो राजस्थान अभियान की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक बदलाव के लिए यह आवश्यक है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की यह सोच कि “स्वस्थ पर्यावरण ही स्वस्थ समाज की नींव है” – इस अभियान की प्रेरणा बनी। उन्होंने बार-बार यह संदेश दिया है कि प्लास्टिक का दुष्प्रभाव न केवल प्रकृति बल्कि पशु-पक्षियों और मानव स्वास्थ्य पर भी गंभीर पड़ता है। वर्तमान में पर्यावरण के साथ इंसानों और पशुओं के भी सबसे बड़े दुश्मन प्लास्टिक से डीडवाना – जिले को मुक्त करने के मकसद से जिला प्रशासन की और से जिले को प्लास्टिक मुक्त अभियान का आगाज किया गया ।

किश्तवाड़ में दिखा भगवान का चमत्कार! 30 घंटे मलबे में दबे रहने के बाद भी जिंदा बचे सुभाष, अंदर की बात जान हिल जाएगा दिमाग

जनांदोलन बना तो पूरा प्रदेश होगा प्लास्टिक मुक्त

कार्यक्रम में जिला कलक्टर डॉ. महेन्द्र खड़गावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्लास्टिक आज पूरे देश के लिए नासूर बन चुका है। नाले-नालियों का अवरूद्ध होना, पशुओं का बीमार होना, खेती को नुकसान पहुंचना, पर्यावरण को हानि होना आदि दुष्परिणाम इन प्लास्टिक से बनी चीजों से होता है। प्लास्टिक मुक्ति के अभियान का प्रारम्भ लाडनूं शहर से और जैन विश्व भारती से हुआ है, जो एक इतिहास बन जाएगा। जन-जन के सहयोग से यह अभियान जनांदोलन बनेगा और पूरे जिले को प्लास्टिक मुक्त करेगा, फिर पूरे प्रदेश को और बाद में पूरे देश को प्लास्टिक मुक्त कर पाएगा। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि ब्यावर के एक 21 वर्षीय लडके कार्तिक ने जैविक पदार्थों का उपयोग करके प्लास्टिक के विकल्प के तौर पर यह शत प्रतिशत जैव अपघटनीय उत्पाद तैयार किया है, जो मात्र 6 माह में जमीन में अपघटित हो जाता है। इसके जैविक होने से इसका कोई नुकसान मनुष्य, पशु, वनस्पतियों, जमीन, पर्यावरण को नहीं हो पाएगा। उन्होंने बताया कि कार्तिक ने अपने उत्पाद के स्टार्ट-अप में कैरी बैग तैयार किए हैं, जो प्लास्टिक की कीमत में ही उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

जनता नवाचार अवश्य अपनाएं

Related Post

जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती ऋचा तोमर ने युवा पीढी पर समाज के प्रतिकूल चलने सम्बंधी दोषारोपण करने को ठीक नहीं बताया और कहा कि यह कार्तिक भी एक युवा ही है, यह मात्र 21 साल का बच्चा अपनी पिछली पीढी की गलतियों को सुधारने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्रशासन तो मिलकर काम कर रहे हैं, लेकिन जनता का पूरा सहयोग मिलना जरूरी है। जो नवाचार किए जा रहे हैं, मुझे जनता पर भरोसा है कि वे इन नवाचारों को अपनाएंगे। प्लास्टिक मुक्ति की जो मुहिम इस जिले से शुरू की गई है, शीघ्र ही इसके परिणाम सामने आएंगे और हर घर के डस्टबिन तक वे दिखाई देंगे।

Janmashtami 2025: चारों तरफ ‘श्रीकृष्ण’ और ‘हरे राम हरे कृष्ण’ के जयकारे, कानपुर में मची जन्माष्टमी की धूम, मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

प्लास्टिक मुक्त कैरी बैग का वितरण व बैनर का विमोचन

इस अवसर पर कार्तिक ने एक पीपीटी का प्रदर्शन किया। इसमें प्लास्टिक के नुकसान और समाज में लाए जाने वाले बदलाव को प्रदर्शित किया गया। साथ ही कार्तिक ने अपने बनाए जैविक कैरी बैग का वितरण व उसका परीक्षण भी प्रस्तुत किया। उन्होंने डीसीएम टेस्ट में प्लास्टिक बैग और जैविक बैग दोनों को केमिकल में घोल कर दिखाया। प्लास्टिक उसमें नहीं घुल पाया, जबकि जैविक बैग तत्काल उसमें घुल गया। कार्यक्रम में प्लास्टिक के विकल्प सम्बंधी प्रोडक्ट कैरी बैग के बैनर का विमाचन भी अतिथियों द्वारा किया गया। प्लास्टिक मुक्त कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष रावत खां, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़, जैन विश्व भारती के परिसर प्रभारी धर्मचंद लूंकड़, करणीसिंह आदि मंचस्थ रहे।

हरियालो राजस्थान के तहत किया गया पौधारोपण

इस अवसर पर जैन विश्व भारती परिसर में वृक्षारोपण किया गया। राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी, जिला कलक्टर डॉ. महेन्द्र खड़गावत, पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर एवं अन्य लोगों ने मिलकर वृक्ष लगाए। जैन विश्व भारती ने 11 हजार पेड़ लगाने का संकल्प ले रखा है। कार्यक्रम के दौरान पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल, तहसीलदार अनिरूद्ध देव पांडेय, नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी भवानी शंकर व्यास, पार्षद सुमित्रा आर्य, मारवाड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुशील पीपलवा,  एवं व्यापारी, जन प्रतिनिधि, शिक्षक, विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के चंदौली में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इस वजह से मच गया बवाल, मामला शांत कराने में फूल गए पुलिस के…

Published by

Recent Posts

ICSI CSEET 2026 का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ICSI CSEET 2026 January Result OUT: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज (ICSI) ने कंपनी सेक्रेटरी…

January 20, 2026

Gurugram Doctor Scorpio Case: गुरुग्राम के डॉक्टर की दरिंदगी सीसीटीवी में कैद, कमजोर दिल वाले ना देखें वीडियो

Gurugram Doctor Scorpio Case: गुरुग्राम के डॉक्टर ने गुस्से में एक डिलीवरी ब्वॉय को अपनी…

January 20, 2026

‘कट्टर मुसलमान…’, एआर रहमान के बयान पर बोलीं बांग्लादेशी लेखिका; शाहरुख-सलमान का भी किया जिक्र

A.R. Rahman Controversy: बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने एआर रहमान द्वारा सांप्रदायिकता को लेकर की…

January 20, 2026

Kia Seltos को टक्कर देगी Skoda की ये नई SUV, फीचर्स से लेकर इंटिरियर तक सब है धांसू

Skoda Kushaq facelift 2026: जिन लोगों को कार का काफी शौक है, उनके लिए खुशखबरी…

January 20, 2026