Radhika Yadav Murder Case: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। हरियाणा के गुरुग्राम में राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या पर सबके मन में एक ही सवाल है- आखिर पिता ने अपनी बेटी की हत्या क्यों की? अब तक जो कहानी सामने आई है, उस पर यकीन करना मुश्किल है। क्या आरोपी पिता टेनिस अकादमी खोलने की वजह से नाराज था या फिर इनामुल हक की वजह से राधिका की जान गई? पुलिस तमाम सवालों के जवाब तलाश रही है। इस बीच, राधिका की मां के खुलासे आरोपी पिता के हर राज से पर्दा उठा रहे हैं।
पुलिस की जांच में हुआ ये खुलासा
अब तक गुरुग्राम पुलिस की जांच में पता चला है कि राधिका का पिता दीपक यादव न सिर्फ एक संदिग्ध इंसान था, बल्कि सनकी और गुस्सैल स्वभाव का भी था। इस बात की पुष्टि खुद राधिका की मां ने की है। पुलिस ने राधिका हत्याकांड में उसकी मां का बयान भी दर्ज कर लिया है। मां के बयान से पुलिस को समझ आ गया है कि आरोपी पिता दीपक सनकी और बेहद गुस्सैल स्वभाव का इंसान है। सूत्रों की मानें तो राधिका यादव की माँ ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया है कि दीपक हमेशा अपनी पत्नी और बेटी पर शक करता था।
आरोपी पिता का एक और राज हुआ उजागर
पूछताछ के दौरान राधिका की मां ने अपने पति के कई राज को उजागर किया है। दरअसल, राधिका की मां के मुताबिक, एक बार दीपक मुझसे सिर्फ इसलिए झगड़ पड़ा क्योंकि मैंने अपने देवर से बात की थी। जब मैं अपने देवर से बात कर रही थी, तो वह गुस्से से लाल हो गया और झगड़ने लगा। अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि, दीपक ने अपनी बेटी राधिका की हत्या सिर्फ इसलिए की क्योंकि राधिका ने उसके बार-बार कहने के बावजूद अपनी टेनिस अकादमी बंद करने से इनकार कर दिया था।
कौन है इनामुल हक? हत्या के बाद राधिका यादव के साथ रोमांटिक Video हुआ वायरल, अंदर की सच्चाई जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
इस वजह से की राधिका की हत्या
पुलिस सूत्र के अनुसार, इस मामले में पैसों की कोई कमी नहीं थी। दीपक हर महीने लगभग 3 लाख रुपये कमा रहा था और उसे किसी भी तरह की आर्थिक समस्या नहीं थी। सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में गाँव के कुछ लोगों ने दीपक से कहा था कि तुम बहुत मौज-मस्ती कर रहे हो। तुम्हारी बेटी भी कमा रही है। इस पर दीपक और भड़क गया। उसने अपनी पत्नी और राधिका की माँ से भी कहा कि वे राधिका से कहें कि वह अकादमी चलाना बंद कर दे।
राधिका ने अकादमी बंद करने से कर दिया था इनकार
हालांकि, राधिका ने अकादमी बंद करने से साफ इनकार कर दिया था। आरोपी पिता दीपक इस बात से काफी नाराज था। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। राधिका हत्याकांड के बाद पुलिस ने आरोपी पिता दीपक यादव को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी को शुक्रवार को एक दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। उसे आज फिर कोर्ट में पेश होना है। वहीं, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने राधिका का शव परिजनों को सौंप दिया और शुक्रवार देर शाम गुरुग्राम में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

