PM Modi Meets Neeraj Chopra-Himani Mor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर से मुलाकात की. यह मुलाकात प्रधानमंत्री आवास यानी 7 लोक कल्याण मार्ग पर हुई. इसकी जानकारी पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर तस्वीर शेयर कर दी. इसके बाद नीरज चोपड़ा ने भी मुलाकात को लेकर धन्यवाद कहा.
पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “मंगलवार सुबह 7 लोक कल्याण मार्ग पर नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर से मुलाकात की. हमारी खेल समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई.”
नीरज चोपड़ा ने क्या लिखा?
इस पोस्ट को नीरज चोपड़ा ने शेयर करते हुए लिखा- “आपके समय के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी. खेलों के प्रति आपका विजन और समर्थन हम सभी भारतीयों के लिए हमेशा प्रेरणादायक और उत्साहवर्धक है.”
बता दें कि जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 2020 में ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बनकर इतिहास रचा था. इसके बाद 2023 में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड और 2024 में पेरिस ओलंपिक्स में सिल्वर मेडल जीतकर अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी थी.
इसी साल लेफ्टिनेंट कर्नल बने थे नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा को इस साल प्रादेशिक सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि प्रदान की गई थी. इससे पहले नीरज चोपड़ा मई 2016 में भारतीय सेना की 4 राजपूताना राइफल्स रेजिमेंट में बतौर नायब सूबेदार शामिल हुए थे.
बता दें कि नीरज चोपड़ा को पद्म श्री, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड, अर्जुन अवॉर्ड, परम विशिष्ट सेवा मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है.
नीरज चोपड़ा ने 2025 सीजन में पेरिस डायमंड लीग और बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक सहित चार प्रतियोगिताएं अपने नाम कीं. उन्होंने मई में इतिहास रचा. वह किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 90 मीटर की दूरी पार करने वाले पहले भारतीय बने.
उन्होंने दोहा डायमंड लीग में अपनी तीसरी कोशिश में 90.23 मीटर का शानदार थ्रो किया. उस समय पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए उनकी तारीफ की थी. उन्होंने इसे देश के लिए गर्व का पल बताया था.
जनवरी में हुई थी हिमानी मोर और नीरज चोपड़ा की शादी
नीरज चोपड़ा ने 25 जनवरी 2025 को हिमानी मोर से शादी रचाई थी. हरियाणा के लारसौली में जन्मीं हिमानी मोर एक टेनिस खिलाड़ी रही हैं. उनके शादी समारोह में कुछ करीबी रिश्तेदार और परिवार के सदस्य ही मौजूद थे. एक बार फिर दोनों पीएम मोदी से मुलाकात के बाद चर्चा में हैं.